Monday, 16 December 2019

CAB / CAA पर कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ?

  एक तरफ गृह मंत्री व प्रधानमंत्री कहते है कि नागरिकता कानून 2019 नागरिकता देने का कानून है , किसी का नागरिकता लेने का नहीं ... और दूसरी तरफ कहते है कि पूरे देश मे एनआरसी लागू होगा । ...
गौरतलब हो कि CAB / CAA में केवल मुस्लिम शामिल नहीं होंगे और NRC में केवल मुस्लिम शामिल होंगे ।

आम जनता तो परेशान है , अधिकतम मीडिया घरानो का पत्रकारिता और निष्पक्षता से कोई लेना देना नहीं है ।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया हिंसा मामला :- दिल्ली पुलिस कुछ और बोल रही है व जामिया की प्रशासन कुछ और बोल रही है ।

गृह मंत्री अमित शाह कुछ और बोल रहे हैं , भाजपा नेता कुछ और बोल रहे है , प्रधानमंत्री कुछ बोल ही नही रहे है , विपक्षी पार्टियों की अलग राय है ...

अब आम जनता कैसे समझे कि क्या हो रहा है ?
इंटरनेट सेवा को क्यो प्रतिबंधित किया जा रहा है ?
न्यूज़ चैनलों पर केवल पाकिस्तान की खबर ही क्यो दिखाई जाती है ?
मिड डे मील का हाल आपको पता ही है ।

#BhartenduVimalDubey 

No comments:

Post a Comment