Thursday, 19 December 2019

जामिया का दोषी कौन ? गोदी मीडिया !

◆ जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे … अगर आप मोदी मीडिया यथा ज़ी न्यूज़ , रिपब्लिक न्यूज़ , ABP न्यूज़ , इंडिया टीवी , आज तक जैसे चैनल देखेंगे जिसके मालिक व पत्रकार प्रत्यक्ष रूप से बीजेपी व आरएसएस से जुड़े हुए है तो आप समझ ही नहीं पाएंगे कि वास्तव में क्या हो रहा है क्योंकि ये सारे न्यूज़ चैनल व पत्रकार अपने मालिक ( बीजेपी / आरएसएस ) के दिशानिर्देश का पालन करते है ।
● अभी तक किसी भी सरकारी पदाधिकारी ने यह नहीं बताया है कि आखिर दिल्ली पुलिस यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी , टॉयलेट व बालिका छात्रावास में क्यो घुसी ?
अगर सब कुछ सही है तो इंटरनेट क्यो बंद किया जा रहा है ?
◆ मेरे विचारों से ये सब असली मुद्दों से भटकाने के लिए जान बूझ करके किया जा रहा है !! आप बीजेपी आईटी सेल के पोस्ट को देखिए , पूर्णतः साम्प्रदायिक होता है ।
● जामिया के प्रदर्शन को बाहरी ताकतों ने हाइजैक कर लिया था ? ये सब गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व गुजरात के पूर्व गृह मंत्री का चाल है ।
◆ नोटबन्दी तो याद ही होगा ? जो फायदा नोटबन्दी से हुआ था ठीक वही फायदा NRC से होगा ….

 #BhartenduVimalDubey 

No comments:

Post a Comment