Sunday, 31 May 2020

हाल के घटनाओं पर कुछ फुटकर टिप्पणी !!

1.

राज्यद्रोह
राजद्रोह
देशद्रोह / राष्ट्रद्रोह

में स्पष्ट अंतर होता है ।।

2.
    Lock down opening instructions

*थोड़ा खोलो, थोड़ा थोड़ा खोलो, ज़्यादा मत खोलो, थोड़ा बन्द रखो, थोड़ा थोड़ा बन्द रखो, बेशक थोड़ा खोल लो, लेकिन थोड़ा बन्द रखो, मतलब थोड़ा खोलो, ज़्यादा मत खोलो, बिलकुल बन्द भी मत रखो, एकदम खोलो भी मत, थोड़ा खोलो जितना ज़रूरी हो, जितना ज़रूरी हो उतना बन्द रखो यानि जैसे तुम्हें ठीक लगे या जैसे *MHA ने कहा है वैसे कर लो, समझ गये ना, सब clear है ना*?

*बाक़ी जैसे तुम्हारी समझ में आये वैसा कर लो और रिपोर्ट भेज देना*!


3.
     कुणाल कामरा ने कैरी मिनाती को रोस्ट किया, इससे अब आमिर सिद्दीकी, कैरी मिनाती, tiktok, youtube सभी टीम के लोग Kunal Kamra पर meme व वीडियो बनाएंगे जिससे कुणाल के bussiness व चैनल का बहुत फायदा होगा ।
सही में वामपंथियों के पास बहुत दिमाग होता है ।


4.
    आप किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन या विरोध करे यह आपका अधिकार है
किंतु समर्थन या विरोध "तथ्यों" पर आधारित होना चाहिए "फेक न्यूज़" या "अफवाहों" पर नहीं ।।

https://www.youtube.com/channel/UC4Gvn8nTEcKilHRIQLcjZJA

Boycott China का नारा लगाने वालों - आपका मोबाइल किस कंपनी का है ?






चीन का बहिष्कार करो, चीन का बहिष्कार करो का नारा लगाने वालों : आपका मोबाइल किस कंपनी का है ? 
क्या आत्मनिर्भर भारत , Make In India का ही बदला हुआ नाम है ?

आपका मोबाइल किस कंपनी का है ?

आत्मनिर्भर भारत का या Make In India का ?

Take a look at Bhartendu Vimal Dubey (@bvd26): https://twitter.com/bvd26?s=09

                  राज्यसभा सांसद व केंद्रीय वित्त मंत्री


बाकी आप फैक्ट पर ध्यान दीजिए, व्हाट्सएप फॉरवर्ड पर नहीं । 
     धन्यवाद            


Monday, 11 May 2020

अस्पताल खुले हैं लेकिन मंदिर - मस्जिद बंद है // कोरोना ने पढ़ाया मानवता का पाठ

मेरे हिसाब से दुनिया के सभी धर्मों का उद्देश्य "मानव" कल्याण है 
किंतु अगर किसी भी धर्म या सम्प्रदाय का उद्देश्य "मानवता" से अलग है तो उस तत्काल उस धर्म या सम्प्रदाय को त्याग देना चाहिए । 

लोगो को खुद अपने धर्म ग्रंथों को पढ़ना चाहिए, समझना चाहिए 
किसी भी फ़र्ज़ी धर्मगुरु यथा मौलाना, पंडित, पादरी आदि के बहकावे में आ करके किसी के भावनाओ को आहत नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रायः ये सभी फ़र्ज़ी धर्मगुरु विभिन्न राजनीतिक दलों के कठपुतली होते है । 

स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था कि दीन दुखियों की सेवा करना ही धर्म है । 

अंधभक्त मतलब ऐसे लोग जो बिना जाने - समझे राजनेताओं के फ़र्ज़ी दावों पर विश्वास कर लेते हैं । 

जिस प्रकार आशाराम बापू, नित्यानंद, नारायण साईं जैसे कुछ लोगो के कारण सनातन / हिन्दू धर्म को दोष नहीं दिया जा सकता है ठीक उसी प्रकार "जमात" के कारण इस्लाम धर्म को दोष नहीं दिया जा सकता है । 

धन्यवाद 
भारतेन्दु विमल दुबे 

बाकी जानकारियों के लिए आप मेरे YouTube Channel को सब्सक्राइब करे और Instagram + Facebook Page को लाइक करें । 

PM Cares फंड में रेलवे जैसे सरकारी विभागों ने दान दिया फिर भी इसे प्राइवेट बता करके RTI व कैग ऑडिट से बाहर क्यो रखा गया है ?

क्या जिस फंड में रेलवे जैसे सरकारी प्राधिकरणों ने दान दिया हो उसे प्राइवेट फंड बता करके कैग व RTI के परिक्षेत्र से बाहर रखा जाना जनता के साथ धोखा नहीं है ?
जब राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री सहायता कोष की जानकारी दे सकती है तो फिर मोदी सरकार PM Cares फंड की जानकारी क्यो छिपा रही है ? 
                      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट 

बाकी कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों के साथ तमाम पत्रकारों ने, समाजिक कार्यकर्ताओं ने PM Cares फंड को ले करके तमाम तरह के सवाल किए है, जिनका जबाब सरकार को जरूर देना चाहिए । 
आज कल सोशल मीडिया पर एक 2014 से पहले का वीडियो शेयर करके लोग केंद्र की मोदी सरकार से PM Cares फंड पर सवाल कर रहे है, वायरल वीडियो में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार से "दान कोष" को ले करके कई तीखे सवाल कर रहे है । 

आए दिन विपक्ष द्वारा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने वीडियो व ट्वीट शेयर करके वर्तमान मोदी सरकार से तमाम सवाल किया जाता है । वैसे ये तरीका सही भी है 😂 

कांग्रेस सरकार की गलतियों को उजागर करके सत्ता में आयी मोदी सरकार भी लगभग वही गलतियां कर रही है । 

मेरे प्यारे अंधभक्तो व चमचों !! 
गलत को गलत कहना सीखो, ट्रोल बनने से ज़िंदगी नहीं चलता है । 
कांग्रेस गलत करे या भाजपा , छल गरीबो के साथ ही होता है 😭 

धन्यवाद 
भारतेन्दु विमल दुबे 

भारत में कोरोना का सफर / महाराष्ट्र व गुजरात की स्थिति एक जैसी ?

भारत में कोरोना का सफर जनवरी से मई तक ... 
महाराष्ट्र व गुजरात की स्थिति में क्या अंतर है ? 
क्या सरकारें अपनी गलती को स्वीकार करेंगी ? 
आखिर सभी पार्टियों की सरकारे मजदूरों को भोजन क्यो नहीं करवा पा रही है ? 

भारत में कोरोना का पहला मरीज़ कब मिला मिला था ?
क्या केरल में पहला कोरोना मरीज़ मिलने के बाद मोदी सरकार, राज्य की सरकारें, मीडिया, गोदी मीडिया या हम लोग सचेत हुए थे ?
क्या भारत में कोरोना के लिए केवल "जमात" जिम्मेदार है ?
क्या कोरोना को फैलाने में "नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम" का कोई रोल नहीं है ?

देखिए
2 अप्रैल 2020 को भारत मे कितने कम केस थे !!

रविश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर, प्राइम टाइम में, देस की बात में तमाम तरह के प्रश्न उठाए हैं । कुछ अन्य पत्रकारों, विशेषज्ञों आदि ने भी तरह - तरह प्रश्न उठाए है, सुझाव दिए हैं लेकिन शायद ये लोग भी जनवरी , फरवरी में चुप थे या कदाचित सूचना तंत्र इतना भ्रष्ट हो चुका है कि हम तक कुछ गिने चुने सूचनाएं ही आती है ।
ठहरिए ...
हम सब चीजो के लिए केवल भाजपा सरकार को दोष नहीं दे सकते हैं क्योकि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहाँ भी वही हाल है जो भाजपा शासित राज्यों में है ।

कांग्रेस गठबंधन शासित प्रदेश महाराष्ट्र और वर्षों से नरेंद्र मोदी भाजपा के अधीन रहा गुजरात :-
 दोनों राज्यो में कुछ खास अंतर है क्या ? दोनों राज्य कोरोना के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर है । दोनों राज्यो में पलायन भी तेजी से हो रहा है ।
हम नागरिक है इसीलिए हमे महाराष्ट्र और गुजरात दोनों सरकारों के दोषों को उजागर करना चाहिए ।
मानवता, जीवन, परोपकार, देशप्रेम से बड़ा किसी की अंधभक्ति या चमचागिरी नहीं हो सकता है ।


गरीबो के संतान भी बहुत होते है, गरीब अशिक्षित भी होते है
पलायान के बहुत कारण होंगे ..
खैर आपको / हमको / हम सभी को शिक्षित होना होगा ..
जागरूक होना होगा ...
अपना और अपना का ख्याल रखिए 🙏
यथासंभव गरीबों की मदद करते रहे 🙏

धन्यवाद
भारतेन्दु विमल दुबे