Monday, 11 May 2020

PM Cares फंड में रेलवे जैसे सरकारी विभागों ने दान दिया फिर भी इसे प्राइवेट बता करके RTI व कैग ऑडिट से बाहर क्यो रखा गया है ?

क्या जिस फंड में रेलवे जैसे सरकारी प्राधिकरणों ने दान दिया हो उसे प्राइवेट फंड बता करके कैग व RTI के परिक्षेत्र से बाहर रखा जाना जनता के साथ धोखा नहीं है ?
जब राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री सहायता कोष की जानकारी दे सकती है तो फिर मोदी सरकार PM Cares फंड की जानकारी क्यो छिपा रही है ? 
                      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट 

बाकी कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों के साथ तमाम पत्रकारों ने, समाजिक कार्यकर्ताओं ने PM Cares फंड को ले करके तमाम तरह के सवाल किए है, जिनका जबाब सरकार को जरूर देना चाहिए । 
आज कल सोशल मीडिया पर एक 2014 से पहले का वीडियो शेयर करके लोग केंद्र की मोदी सरकार से PM Cares फंड पर सवाल कर रहे है, वायरल वीडियो में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार से "दान कोष" को ले करके कई तीखे सवाल कर रहे है । 

आए दिन विपक्ष द्वारा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने वीडियो व ट्वीट शेयर करके वर्तमान मोदी सरकार से तमाम सवाल किया जाता है । वैसे ये तरीका सही भी है 😂 

कांग्रेस सरकार की गलतियों को उजागर करके सत्ता में आयी मोदी सरकार भी लगभग वही गलतियां कर रही है । 

मेरे प्यारे अंधभक्तो व चमचों !! 
गलत को गलत कहना सीखो, ट्रोल बनने से ज़िंदगी नहीं चलता है । 
कांग्रेस गलत करे या भाजपा , छल गरीबो के साथ ही होता है 😭 

धन्यवाद 
भारतेन्दु विमल दुबे 

No comments:

Post a Comment