Sunday, 31 May 2020

हाल के घटनाओं पर कुछ फुटकर टिप्पणी !!

1.

राज्यद्रोह
राजद्रोह
देशद्रोह / राष्ट्रद्रोह

में स्पष्ट अंतर होता है ।।

2.
    Lock down opening instructions

*थोड़ा खोलो, थोड़ा थोड़ा खोलो, ज़्यादा मत खोलो, थोड़ा बन्द रखो, थोड़ा थोड़ा बन्द रखो, बेशक थोड़ा खोल लो, लेकिन थोड़ा बन्द रखो, मतलब थोड़ा खोलो, ज़्यादा मत खोलो, बिलकुल बन्द भी मत रखो, एकदम खोलो भी मत, थोड़ा खोलो जितना ज़रूरी हो, जितना ज़रूरी हो उतना बन्द रखो यानि जैसे तुम्हें ठीक लगे या जैसे *MHA ने कहा है वैसे कर लो, समझ गये ना, सब clear है ना*?

*बाक़ी जैसे तुम्हारी समझ में आये वैसा कर लो और रिपोर्ट भेज देना*!


3.
     कुणाल कामरा ने कैरी मिनाती को रोस्ट किया, इससे अब आमिर सिद्दीकी, कैरी मिनाती, tiktok, youtube सभी टीम के लोग Kunal Kamra पर meme व वीडियो बनाएंगे जिससे कुणाल के bussiness व चैनल का बहुत फायदा होगा ।
सही में वामपंथियों के पास बहुत दिमाग होता है ।


4.
    आप किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन या विरोध करे यह आपका अधिकार है
किंतु समर्थन या विरोध "तथ्यों" पर आधारित होना चाहिए "फेक न्यूज़" या "अफवाहों" पर नहीं ।।

https://www.youtube.com/channel/UC4Gvn8nTEcKilHRIQLcjZJA

No comments:

Post a Comment