क्या शरद पवार ने जान बूझकर अजित पवार को देवेंद्र फडणवीस के पास सरकार बनाने के लिए भेजे था ??
:- हाँ, ऐसा हो सकता है क्योकि इससे शरद पवार को बीजेपी को नीचा दिखाने का मौका मिलता और अजित पवार के ऊपर लगे आरोपो को झुठलाने में सहयोग !
दूसरी बात ये हो सकता है कि पवार का प्लान रहा हो कि अजित पवार बीजेपी के साथ सरकार बना लेंगे तो केंद्र में भी रोल मिल जाएगा और मैं शिव सेना और कांग्रेस से बोल दूंगा की अजित पवार ने धोखा दिया यानी कि साँप भी मर जाये और लाठी भी ना टूटे ।
मतलब की ये तो साफ है कि अजित पवार ने जो कुछ भी किया उसमे शरद पवार की पूर्ण सहमति थी
अगर ऐसा नही होता तो शरद पवार , अजित पवार को इतनी आसानी से पार्टी में उच्च पद नही देते ।
:- हाँ, ऐसा हो सकता है क्योकि इससे शरद पवार को बीजेपी को नीचा दिखाने का मौका मिलता और अजित पवार के ऊपर लगे आरोपो को झुठलाने में सहयोग !
दूसरी बात ये हो सकता है कि पवार का प्लान रहा हो कि अजित पवार बीजेपी के साथ सरकार बना लेंगे तो केंद्र में भी रोल मिल जाएगा और मैं शिव सेना और कांग्रेस से बोल दूंगा की अजित पवार ने धोखा दिया यानी कि साँप भी मर जाये और लाठी भी ना टूटे ।
मतलब की ये तो साफ है कि अजित पवार ने जो कुछ भी किया उसमे शरद पवार की पूर्ण सहमति थी
अगर ऐसा नही होता तो शरद पवार , अजित पवार को इतनी आसानी से पार्टी में उच्च पद नही देते ।
#BVD26
No comments:
Post a Comment