Tuesday, 10 December 2019

भारत में अल्पसंख्यक समुदाय और समस्याएँ

> पहला भाग
◆  अल्पसंख्यक शब्द दो शब्दों से मिल कर बना है , अल्प मतलब थोड़ा और संख्यक मतलब जनसंख्या !!  यह बहुसंख्यक का विलोम है ।
 ऐसी मानव आबादी ( धर्म , भाषा आदि के आधार पर ) जो किसी देश या राज्य के बाहुल जनसंख्या से कम कुछ सीमित प्रतिशत में हो , उसे अल्पसंख्यक कहते है ।
● भारत मे सबसे बड़ी आबादी हिंदुओ की है और उसके बाद मुस्लिमो की , प्रायः लोग मुस्लिमो को अल्पसंख्यक कहते है लेकिन ज्ञात हो कि भारत मे मुस्लिम अल्पसंख्यको में बहुसंख्यक आबादी है ।
◆ अल्पसंख्यक केवल जाती - धर्म के आधार पर नही बल्कि भाषा , पहनावा आदि के आधार पर भी होते है , सभी प्रकार के अल्पसंख्यको को भरतीय संविधान में उचित सरंक्षण दिया गया है
● अल्पसंख्यक समुदाय : मुस्लिम , जैन , बौद्ध , पारसी , ईसाई  इत्यादि … नास्तिकों को भी अल्पसंख्यक माना जा सकता है ।
> दूसरा भाग
◆  अल्पसंख्यको की सबसे बड़ी समस्या है अपने तौर तरीकों की रक्षा करना ,  अपने भाषा को जीवित रखना  इसीलिए भारत सहित लगभग दुनिया के सभी देशों के संविधानों में अल्पसंख्यको के लिए अलग से प्रावधान किए गए हैं ।

#BVD26

 #BhartenduVimalDubey

No comments:

Post a Comment