Monday, 9 December 2019

नागरिकता संसोधन विधेयक ( CAB ) 2019 पर सवाल !

             नागरिकता संसोधन बिल ( CAB ) 2019    
              पक्ष और विपक्ष में पूरी जानकारी  

इस विधयक के कानून बन जाने के बाद सभी गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी
◆ गौरतलब हो कि भारतीय संविधान के हमारे देश के संसद ( लोकसभा + राज्यसभा ) में समय समय पर विधेयक आते रहते हैं और फिर संसद से पारित होने के बाद और महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बन जाते है लेकिन कोई भी विधेयक हमारे संविधान के खिलाफ नही हो सकता है ।
 ● इस विधेयक में साफ साफ लिखा है कि सिख धर्म , ईसाई धर्म , पारसी धर्म , हिन्दू धर्म , जैन धर्म , बौद्ध धर्म के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलेगा ।
अगर साफ शब्दों में कहाँ जाए तो यह विधेयक मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता से वंचित करने के लिए लाया गया है
 और यह विधेयक हिंदुओं को एनआरसी से बचायेगा
● मेरे विचार में यह विधयेक भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्षता सिद्धांत के खिलाफ है ।
हम धर्म - जाती , लिंग - भेद , गोरा - काला के आधार पर बनाये गए सभी कानूनों का विरोध करते है ।

#BhartenduVimalDubey 

No comments:

Post a Comment