कुछ कट्टर हिन्दू बोलते है कि हम सूली पर मरे हुए ईशा के लिए Christmas नहीं मनाएंगे , हम भीष्म पितामह तो भगवान नहीं मान सकते तो ईशा को भगवान क्यो माने ?
★ क्या आपको पता है कि ईशा सूली पर क्यो चढ़े थे ? लोगो को अन्याय से बचाने के लिए । ... ईशा ने महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत सारे कार्य किये है . मैं एक हिन्दू हूँ और सच्चाई के प्रतीक , मानवता के त्यौहार क्रिसमस को जरूर मानूंगा ।
★ और भीष्म पितामह ने तो तुष्ट / अधर्मी कौरवों का साथ दिया था और दुष्टों का साथ देने वाला भी दुष्ट ही होता है ... द्रोपदी के चीरहरण के समय भी भीष्म पितामह मजा ले रहा था , जो अपने कुल के बहु - बेटियों के लिए आवाज नहीं उठा सकता उसकी पूजा क्यो की जाए ??
★ क्या आपको पता है कि ईशा सूली पर क्यो चढ़े थे ? लोगो को अन्याय से बचाने के लिए । ... ईशा ने महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत सारे कार्य किये है . मैं एक हिन्दू हूँ और सच्चाई के प्रतीक , मानवता के त्यौहार क्रिसमस को जरूर मानूंगा ।
★ और भीष्म पितामह ने तो तुष्ट / अधर्मी कौरवों का साथ दिया था और दुष्टों का साथ देने वाला भी दुष्ट ही होता है ... द्रोपदी के चीरहरण के समय भी भीष्म पितामह मजा ले रहा था , जो अपने कुल के बहु - बेटियों के लिए आवाज नहीं उठा सकता उसकी पूजा क्यो की जाए ??
" धर्म चाहे जो हो हर त्यौहार मनाना अच्छी बात है " -
#BhartenduVimalDubey
#BVD26 #MerryChristmas
No comments:
Post a Comment