Sunday, 22 December 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में गोदी मीडिया व बीजेपी की हार !!

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 सम्पन्न हो गया और 23 दिसम्बर 2019 को इसकी गणना भी होगा ... अब तमाम टीवी स्टूडियो , समाचार पत्रों आदि माध्यमो से इसपर विश्लेषण किया जाएगा लेकिन तमाम विश्लेषणों में कुछ मूलभूत प्रश्नों को छोड़ दिया जाएगा , मैं उन्ही मूलभूत प्रश्नों के तरफ आपका सबका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ ।

1.  टीवी चैनलों व समाचार पत्रों में सबसे अधिक कवरेज किस पार्टी को मिला ?
2. किस पार्टी द्वारा सबसे अधिक पैसा खर्च किया गया ?
3. किस पार्टी के कितने स्टार प्रचारकों ने प्रचार किया ?
4.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह व अन्य शीर्ष नेताओं ने कहाँ - कहाँ कितनी रैलियां की ?
5. ऐसे कितने प्रत्याशी चुनाव में विजयी होते है जिन्हें टीवी चैनलों व समाचार पत्रों में 0 % भी कवरेज नहीं दिया गया ?
◆ 6. क्या विधानसभा चुनाव भी राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़े जा सकते है ?
7.  झारखंड को बने 20 साल हुए ... वहाँ किस सीट से , कितने सालों तक , कौन विधायक रहा है ?
★ क्या चुनाव सभाओं में झूठ बोला जा सकता है कि कांग्रेस ने पिछले 50 सालों में झारखंड के लिए कुछ नहीं किया , जबकि झारखंड को बिहार से अलग हुए मात्र 20 साल हुए है और अधिकतर समय वहाँ किसकी सरकार रही है ?
● 8.  एक तरफ एक देश - एक चुनाव की बात की जा रही है और दूसरी तरफ 81 विधानसभा सीट वाली झारखंड का चुनाव 5 चरणों मे होता है ,  क्या यह दोहरा चरित्र नहीं है ?
9.  क्या चुनाव आयोग अपने जिम्मेदारियो को सही से निभा रहा है ?
★ एक तरफ महाराष्ट्र जैसे राज्य का चुनाव एक चरण में सम्पन्न होता है और झारखंड के चुनाव 5 चरणों मे !!  इसके पीछे क्या कारण है ?
10.  क्या आम नागरिक पार्टीयों के घोषणा पत्र को पढ़ती है ?
 आम जन मानस में जागरूकता के लिए सरकारें क्या कर रही है ? 

 और बहुत सारे ऐसे प्रश्न है जिन पर चर्चाएं नहीं होती है क्योंकि 90% न्यूज़ चैनलों व समाचार पत्रों का झुकाव किसी न किसी राजनीतिक दल के तरफ होता है और कुछ समाचार एजेंसिया तो खुलेआम पार्टी विशेष का प्रचार करती है ।
 भारत देश के अधिकांश मतदाताओं में राजनीति की बिल्कुल समझ नहीं होती है , सब के सब मुद्दों पर नहीं बल्कि जुमलों पर मतदान करते है ।

#BhartenduVimalDubey 

No comments:

Post a Comment