Monday, 16 December 2019

नाथूराम गोडसे पूजनीय क्यो ?

◆ कुछ ब्राह्मण समाज के लोग रावण को अपना आदर्श मानते है और उनके लिए रावण पूजनीय भी है , वह भी मात्र इसीलिए की वह एक ब्राह्मण था ।
ठीक उसी प्रकार ● कुछ कट्टर हिन्दू नाथूराम गोडसे को पूजनीय मानते है , वह भी मात्र इसीलिए की वह एक हिन्दू था ।
इसी क्रम में ◆ कुछ अति कट्टर मुस्लिम समुदाय के लोग औरंगजेब की तारीफ करते है और अकबर की बुराई ।
● अधिकतर इतिहासकारों के अनुसार जिस प्रकार अन्य राजाओं ने सत्ता के लिए लड़ाई - झगड़े किये थे ठीक उसी प्रकार वीर शिवा जी महाराज भी सत्ता के लिए कई जगह लूट पात किये थे ।
मैं भी एक हिन्दू ( ब्राह्मण ) हूँ लेकिन मैं केवल जाती - धर्म के आधार पर रावण व नाथूराम गोडसे की पूजा नहीं कर सकता हूँ । .. अगर आप निष्पक्ष रूप से मानवता के आधार पर विचार करेंगे तो आप को उपरोक्त में से हर कोई निंदनीय लगेगा । … मैं मानवता के आधार पर निष्पक्ष रूप से सोचता हूँ इसीलिए मुझे रावण , नाथूराम गोडसे , औरंगजेब आदि सभी अच्छे नहीं लगते है ।
नोट : कट्टरता से ही सभी प्रकार के समस्याओं का जन्म होता है । .. ये मेरा निजी मत है , आप इससे सहमत या असहमत हो सकते है ... असहमत होने का यह अर्थ नहीं है कि आप कमेंट में मेरे माँ - बाप को गाली देने लगे … कुछ लोग इतने कट्टर होते है कि कुतर्क करने लगते हैं ।
धन्यवाद
 #BhartenduVimalDubey 

No comments:

Post a Comment