Monday, 9 December 2019

हिन्दू - मुस्लिम में फर्क क्यो ? : नागरिकता संसोधन बिल ( CAB ) 2019

हिन्दू - मुस्लिम में फर्क क्यो ? : नागरिकता संसोधन बिल ( CAB ) 2019

मैं नागरिकता संसोधन बिल ( CAB ) 2019 का समर्थन करने वाले लोगों से कुछ प्रश्न पूछना चाहता हूँ ।

●  क्या हिन्दुओं और मुसलमानों के खून का रंग अलग - अलग होता है ?
◆  क्या मुसलमानों के ईद का चांद और हिंदुओं के करवा चौथ , गणेश चतुर्थी के चांद में अंतर होता है ?
●  क्या हिंदुत्व और शरीयत मानवता से बड़ी है ?
◆  क्या इस बिल को पेश करने से पहले मुस्लिम विद्वानों से विचार विमर्श किया गया है ?
●   क्या आपको नहीं पता  है कि इस बिल का विरोध केवल मुस्लिम ही नही बल्कि हिन्दू समेत अन्य समुदाय के लोग भी कर रहे है ?
◆  क्या आपको पता नहीं है कि असम जैसे राज्यों के अधिकांश लोग ( हिन्दू भी ) इस बिल का विरोध कर रहे हैं ?
●  क्या आपको नहीं पता है कि इससे भारत की जनसंख्या में कितनी वृद्धि होगी ?
◆  दुनिया मे ( पाकिस्तान , बंग्लादेश और अफगानिस्तान में भी ) अधिकांश ऐसे लोग रहते है जो किसी भी धर्म को नही मानते है ।
तो इस बिल में नास्तिक अल्पसंख्यको के लिए कोई प्रावधान क्यो नही किया गया है ?


ऐसे तमाम ऐसे प्रश्न है जिनके बारे में इस बिल में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है ।

#BhartenduVimalDubey 

No comments:

Post a Comment