Monday, 23 December 2019

प्रदर्शनकारियों को मेरा सन्देश

प्रिय प्रदर्शनकारी !!
आप CAA व NRC का विरोध कर रहे हैं कीजिए ये आपका संवैधानिक अधिकार है लेकिन आप से निवेदन है कि कृपया एक बार माननीय प्रधानमंत्री व माननीय गृह मंत्री को भी गौर से सुनिए , एक बार बिल को जरूर पढ़िए … और गांधी के देश में हिंसात्मक प्रदर्शन के लिए स्थान नहीं है … शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना आपका अधिकार है ना कि बसों को जलाना !!
आप अपने स्थानीय प्रतिनिधियों यथा विधायक ( MLA / MLC ) , राज्यसभा सांसद व लोकसभा सांसद से बात कीजिए लेकिन हिंसा ना कीजिए …
शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कीजिए , सब कुछ कीजिए लेकिन अपने बीच के उपद्रवियों को पहचानिए जो आपके प्रदर्शन को खराब करने चाहते है ।
अपने बीच के नकाब पोशों को पहचानिए जो आपके प्रदर्शन को हाइजैक करना चाहते है ।

धन्यवाद
 #BVD26  

No comments:

Post a Comment