■ क्या NPR और जनगणना में अंतर है ❓
जैसा कि आप सभी को पता है कि 1951 से हर दस साल के अंतराल पर भारत मे जनगणना होता है, 2011 में जनगणना हुआ था तो यह जायज है कि फिर 2021 में जनगणना होगा , जनगणना एक सामान्य प्रक्रिया है इसीलिए इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए ।
NPR का मूल नागरिकता संसोधन कानून 2003 है जिसे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ले करके आयी थी ।
अतः NPR और जनगणना को एक समझना मूर्खता होगी ।
◆ क्या 2015 के NPR और 2020 के लिए प्रस्तावित NPR में अंतर है ❓
पहला एनपीआर 2010 में तैयार किया गया था। इसे 2015 में अपडेट किया गया था। अब इसे एक बार फिर अपड़ेट किया जाएगा। इसके लिए अप्रैल 2020 से सितंबर 2021 की जनगणना में हाउसलिस्टिंग फेज के साथ काम शुरू किया जाएगा।
इस बार के NPR में कुछ नए प्रश्न जोड़े गए है जैसे आपके पिता का जन्म कहाँ हुआ था ? , आपके माता का जन्म कहाँ हुआ था ?
हम गृह मंत्रालय के वेबसाइट पर NPR में पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची देख सकते हैं ।
अतः प्रश्नों के लिहाज से कांग्रेस शासन में आये NPR और अब भाजपा सरकार में आये NPR में अंतर है ।
★ क्या NPR ही NRC है ❓
गृह मंत्री व भाजपा के अनुसार NPR और NRC में कोई सम्बंध नहीं है
जबकि CAA 2003 में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि NPR ही NRC का पहला कदम होगा ।
गृह मंत्री और भाजपा के अनुसार NRC के लिए NPR के डाटा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा
जबकि गृह मंत्रालय के नवीनतम रिपोर्ट में उल्लेखित है कि NPR ही NRC का पहला चरण है अर्थात बिना NPR के NCR नहीं हो सकता है ।
अतः स्पष्ट रूप से NPR ही NRC नहीं है
परंतु दोनों में समानता है ।
जो लोग कह रहे है कि NPR ही NRC है वे आपको गुमराह कर रहे है
और जो लोग ये कह रहे है कि NPR और NRC में कोई सम्बंध नहीं है वे भी आपको गुमराह कर रहे है ।
Full Forms :-
1. NPR = The National Population Register / राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर
2. CAA 2003 = Citizenship Amendment Act 2003 / नागरिकता संसोधन कानून 2003
* CAA 2003 या CAA 2019 ये दोनों कानून नागरिकता के मूल कानून 1955 में संसोधन करके बनाया गया है *
3. NRC = The National Register of Citizens / राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर
नोट :- अन्य जानकारी के लिए हमारे पुराने ब्लॉग्स को पढ़े और कोई प्रश्न हो तो कमेंट में पूछे .
Instagram 🆔 " Bhartendu Vimal Dubey "
जैसा कि आप सभी को पता है कि 1951 से हर दस साल के अंतराल पर भारत मे जनगणना होता है, 2011 में जनगणना हुआ था तो यह जायज है कि फिर 2021 में जनगणना होगा , जनगणना एक सामान्य प्रक्रिया है इसीलिए इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए ।
NPR का मूल नागरिकता संसोधन कानून 2003 है जिसे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ले करके आयी थी ।
अतः NPR और जनगणना को एक समझना मूर्खता होगी ।
◆ क्या 2015 के NPR और 2020 के लिए प्रस्तावित NPR में अंतर है ❓
पहला एनपीआर 2010 में तैयार किया गया था। इसे 2015 में अपडेट किया गया था। अब इसे एक बार फिर अपड़ेट किया जाएगा। इसके लिए अप्रैल 2020 से सितंबर 2021 की जनगणना में हाउसलिस्टिंग फेज के साथ काम शुरू किया जाएगा।
इस बार के NPR में कुछ नए प्रश्न जोड़े गए है जैसे आपके पिता का जन्म कहाँ हुआ था ? , आपके माता का जन्म कहाँ हुआ था ?
हम गृह मंत्रालय के वेबसाइट पर NPR में पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची देख सकते हैं ।
अतः प्रश्नों के लिहाज से कांग्रेस शासन में आये NPR और अब भाजपा सरकार में आये NPR में अंतर है ।
★ क्या NPR ही NRC है ❓
गृह मंत्री व भाजपा के अनुसार NPR और NRC में कोई सम्बंध नहीं है
जबकि CAA 2003 में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि NPR ही NRC का पहला कदम होगा ।
गृह मंत्री और भाजपा के अनुसार NRC के लिए NPR के डाटा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा
जबकि गृह मंत्रालय के नवीनतम रिपोर्ट में उल्लेखित है कि NPR ही NRC का पहला चरण है अर्थात बिना NPR के NCR नहीं हो सकता है ।
अतः स्पष्ट रूप से NPR ही NRC नहीं है
परंतु दोनों में समानता है ।
जो लोग कह रहे है कि NPR ही NRC है वे आपको गुमराह कर रहे है
और जो लोग ये कह रहे है कि NPR और NRC में कोई सम्बंध नहीं है वे भी आपको गुमराह कर रहे है ।
Full Forms :-
1. NPR = The National Population Register / राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर
2. CAA 2003 = Citizenship Amendment Act 2003 / नागरिकता संसोधन कानून 2003
* CAA 2003 या CAA 2019 ये दोनों कानून नागरिकता के मूल कानून 1955 में संसोधन करके बनाया गया है *
3. NRC = The National Register of Citizens / राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर
नोट :- अन्य जानकारी के लिए हमारे पुराने ब्लॉग्स को पढ़े और कोई प्रश्न हो तो कमेंट में पूछे .
Instagram 🆔 " Bhartendu Vimal Dubey "
No comments:
Post a Comment