जब सरकार के विरोध को देशद्रोह कहा जाने लगा जाए तो शक होता है क्या लोकतंत्र खतरे में है ?
और ये शक जायज भी है क्योंकि लोकतंत्र में सभी को शान्तिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की छूट होती है, आप हाल के घटनाक्रम को देखेंगे तो आप पाएंगे कि कुछ विशेष लोगों द्वारा हर उस शख्स को देशद्रोही कह दिया जा रहा है जो सरकार से प्रश्न करता है
और EIU की रिपोर्ट इन सन्देहों को पुष्ट करती हुई नजर आ रही है ...
◆ हाल ही में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने 167 देशों के सन्दर्भ में लोकतंत्र सूचकांक जारी किया है, इसमें 5 श्रेणियों के 60 सूचकों के आधार देशों को रैंकिंग प्रदान की गयी है । यह श्रेणियां हैं : चुनावी प्रक्रिया व बहुवाद, सरकार का कार्य, राजनीतिक प्रतिभागिता, लोकतान्त्रिक राजनीतिक संस्कृति तथा नागरिक स्वतंत्रता ।
★ इस सूचकांक में भारत को 41वां स्थान प्राप्त हुआ .
● इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के अनुसार सम्पूर्ण एशिया प्रशांत क्षेत्र में केवल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ही पूर्ण लोकतांत्रिक देश हैं।
अल्जीरिया, कांगो का लोकतान्त्रिक गणराज्य, तिमोर-लेस्ते, एथिपिया, उत्तरी कोरिया, लाओस, नेपाल तथा श्रीलंका के सन्दर्भ में कहा गया है “नाम में लोकतान्त्रिक परन्तु पूर्ण रूप से लोकतान्त्रिक नहीं” ।
★ चिंताजनक बात यह कि आज तक EIU के रिपोर्ट में भारत प्रत्येक वर्ष सुधार करता रहा है जबकि इस वर्ष भारत की रैंकिंग पिछले वर्ष से बहुत कम है
और यह भारत का आज तक सबसे खराब प्रदर्शन है ।
नोट :-
Instagram 🆔 " Bhartendu Vimal Dubey "
और ये शक जायज भी है क्योंकि लोकतंत्र में सभी को शान्तिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की छूट होती है, आप हाल के घटनाक्रम को देखेंगे तो आप पाएंगे कि कुछ विशेष लोगों द्वारा हर उस शख्स को देशद्रोही कह दिया जा रहा है जो सरकार से प्रश्न करता है
और EIU की रिपोर्ट इन सन्देहों को पुष्ट करती हुई नजर आ रही है ...
◆ हाल ही में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने 167 देशों के सन्दर्भ में लोकतंत्र सूचकांक जारी किया है, इसमें 5 श्रेणियों के 60 सूचकों के आधार देशों को रैंकिंग प्रदान की गयी है । यह श्रेणियां हैं : चुनावी प्रक्रिया व बहुवाद, सरकार का कार्य, राजनीतिक प्रतिभागिता, लोकतान्त्रिक राजनीतिक संस्कृति तथा नागरिक स्वतंत्रता ।
★ इस सूचकांक में भारत को 41वां स्थान प्राप्त हुआ .
● इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के अनुसार सम्पूर्ण एशिया प्रशांत क्षेत्र में केवल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ही पूर्ण लोकतांत्रिक देश हैं।
अल्जीरिया, कांगो का लोकतान्त्रिक गणराज्य, तिमोर-लेस्ते, एथिपिया, उत्तरी कोरिया, लाओस, नेपाल तथा श्रीलंका के सन्दर्भ में कहा गया है “नाम में लोकतान्त्रिक परन्तु पूर्ण रूप से लोकतान्त्रिक नहीं” ।
★ चिंताजनक बात यह कि आज तक EIU के रिपोर्ट में भारत प्रत्येक वर्ष सुधार करता रहा है जबकि इस वर्ष भारत की रैंकिंग पिछले वर्ष से बहुत कम है
और यह भारत का आज तक सबसे खराब प्रदर्शन है ।
नोट :-
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU)
यह एक आर्थिक विश्लेषक तथा सलाहकार संस्था है, इसकी स्थापना 1946 में की गयी थी। इसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम के लन्दन में स्थित है। यह संस्था मासिक राष्ट्रीय रिपोर्ट, पंच वर्षीय आर्थिक पूर्वानुमान तथा औद्योगिक रिपोर्ट इत्यादि प्रकाशित करती है। इसका स्वामित्व इकोनॉमिस्ट ग्रुप के अधीन है। इसकी प्रमुख सब्सिडियरी बेज़ियन, क्लियरस्टेट तथा कैनबैक कंसल्टिंग हैं।
Instagram 🆔 " Bhartendu Vimal Dubey "
No comments:
Post a Comment