Saturday, 1 August 2020

राहुल के चमचो और मोदी के अंधभक्तो का सोशल मीडिया ज्ञान

जैसा की आपको पता है कि आजकल सोशल मीडिया पर कांग्रेस के कट्टर समर्थकों को "चमचा" और मोदी के कट्टर समर्थकों को "अंधभक्त" कहा जा रहा है 
और अक्सर ये लोग अपने पार्टी का समर्थन करने के लिए फर्जी खबरों व meme का सहारा लेते हैं । 

इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा की कैसे मैंने "अंध समर्थकों" के ही बातों में मामूली सा बदलाव करके उनको उन्ही के भाषा मे जबाब दिया :- 

1. मूल पोस्ट :- ट्रेन में बैठे व्यक्ति से पूछा- क्या आप दिल्ली से हो?बंदा भड़क के बोला:-हां हूँ मैं दिल्ली से,मैंने अकेले ने वोट थोड़े दिया उसको 😂 
इस पोस्ट के द्वारा एक भाजपा नेता "AAP" पर तंज कसा था । 

मेरा जबाब :- ट्रेन में बैठे व्यक्ति से पूछा - क्या आप वाराणसी से हो ? बंदा भड़क के बोला - हाँ हूँ मैं वाराणसी से, मैंने अकेले वोट थोड़े दिया उसको । 
मैं केवल शहर का नाम बदला और यह मोदी जी के "वाराणसी को लंदन बना दूंगा" वाले वादा पर तंज हो गया । 

2.  मूल पोस्ट :- Army से भी कठिन ट्रेनिंग होती है  चमचों की , 
Saले थुक चाट लेंगे मगर
प्रधानमंत्री के काम की  तारीफ नहीं करेगे 😂🤣

मेरा जबाब :- Army से भी कठिन ट्रेनिंग होती है अंधभक्तो की, 
Saले थूक करके चाट लेंगे मगर 
"बेरोजगारी" पर भी प्रधानमंत्री से सवाल नहीं करेंगे 😂🤣 

3. मूल पोस्ट :- पिता मोदी सरकार के किसान निधि से 6000/- निकालता है, माता जनधन से 500/- महीने का लेती है, 
दादा - दादी मोदी सरकार के कारण तीन महीने का एडवांस पेंशन लेते हैं, पूरा परिवार मुफ्त से गैस व राशन लेता है 
और भोजन करने के बाद बेटा फेसबुक पर लिखता है "मोदी चोर है" । 
इस पोस्ट के माध्यम से भाजपा समर्थक अपने सरकार की तारीफ करते हुए विपक्ष को गाली दे रहा है । 

मेरा जबाब :- पिता कांग्रेस सरकार के ट्यूबेल से खेत सींचता है, माता सम्पति में बराबर का हक पाती है, 
दादा - दादी कांग्रेस सरकार द्वारा बनवाए सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाते हैं व मुफ्त में दवाइयां भी लेते हैं, पूरा परिवार सरकारी नल से पानी पीता है और भोजन करने के बाद बेटा फेसबुक पर लिखता है "कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया ?" 
 { बाकी गैस सिलेंडर व फ्री राशन तो कांग्रेस सरकार भी देती थी ।
अब देखिए शब्दो मे थोड़ा परिवर्तन करके कैसे मैंने उनको उन्ही के भाषा मे जबाब दिया ... 

 निष्कर्ष : हमे आंख बंद करके किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करना चाहिए । 
किसी का समर्थन या विरोध करने के लिए फेक न्यूज़, एडिटेड वीडियो क्लिप, फोटोशॉप आदि का सहारा नही लेना चाहिए 
और सबसे बड़ी बात "सरकार से सवाल करना देशद्रोह नहीं है" । 

इस विषय में और स्पष्टता के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें 👇 

धन्यवाद 

No comments:

Post a Comment