मेरा नाम भारतेन्दु विमल दुबे उर्फ उमंग दुबे है
मैं दिल्ली का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ
मेरे हिसाब से धर्म - जाती की राजनीति करने वालो को कभी भी वोट नहीं देना चाहिए ।
भारत एक लोकतांत्रिक व संवैधानिक देश है, यहाँ लगभग सभी धर्म - जाती के लोग रहते है इसीलिए वोट तो विकास के मुद्दे पर ही होना चाहिए ।
भारत की तुलना अमेरिका जैसे देशों से होना चाहिए ना कि गरीब पाकिस्तान या गरीब नेपाल से ।
मैं दिल्ली का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ
और ना तो मैं किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ हूँ
मैं मात्र तो एक साधारण स्टूडेंट व मतदाता हूँ
तो अब आप पूछ सकते कि फिर तुम ब्राम्हण हिन्दू होने के बाद भी भाजपा का समर्थन क्यो नहीं करते हो ? तुम आम आदमी पार्टी का , अरविंद केजरीवाल का समर्थन क्यो करते हो ?
मेरे हिसाब से धर्म - जाती की राजनीति करने वालो को कभी भी वोट नहीं देना चाहिए ।
भारत एक लोकतांत्रिक व संवैधानिक देश है, यहाँ लगभग सभी धर्म - जाती के लोग रहते है इसीलिए वोट तो विकास के मुद्दे पर ही होना चाहिए ।
भारत की तुलना अमेरिका जैसे देशों से होना चाहिए ना कि गरीब पाकिस्तान या गरीब नेपाल से ।
एक बार आप "आप" व अन्य पार्टीयो का तुलना कर ले आपको सब स्पष्ट हो जाएगा कि "आप" के सभी नेता पढ़े लिखे हैं ।
आप खुद सोचिए कि देश को पढा लिखा नेता आगे बढ़ा सकता है या फिर अशक्षित नेता ?
"आप" के तमाम नेता एक्स बैंकर , इंजीनियर , वकील , शिक्षक आदि है ।
सफाईकर्मी के नौकरी के लिए भी स्नातक होना जरूरी है तो फिर आंगुठा टेक को मंत्री या विधायक बनने का हक होना चाहिए है क्या ?
देश मे 543 लोकसभा सांसद है लेकिन उसमें से अधिकांश 12वी भी पास नहीं है ।
आप खुद सोचिए क्या 12वी फेल सांसद कानून का निर्माण कर सकते है ?
"आप" शिक्षा को ले करके व भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करती है
और "आप" के लगभग सभी नेता शिक्षित है इसीलिए मैं आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल का समर्थन करता हूँ ।
आपकी क्या राय है ?
क्या अशिक्षितों को सांसद, विधायक व मंत्री बनने का हक होना चाहिए ?
धन्यवाद
भारतेन्दु विमल दुबे
आप खुद सोचिए क्या 12वी फेल सांसद कानून का निर्माण कर सकते है ?
"आप" शिक्षा को ले करके व भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करती है
और "आप" के लगभग सभी नेता शिक्षित है इसीलिए मैं आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल का समर्थन करता हूँ ।
आपकी क्या राय है ?
क्या अशिक्षितों को सांसद, विधायक व मंत्री बनने का हक होना चाहिए ?
धन्यवाद
भारतेन्दु विमल दुबे
No comments:
Post a Comment