Sunday, 2 February 2020

नाबालिगों द्वारा अपराध और कानून का गलत इस्तेमाल

नाबालिक कौन है ?
 जो 18 साल से कम उम्र होता है उन्हें ही नाबालिग कहते है ।
अगर कोई नाबालिक अपराध करता है तो उसे बालिक अपराधियों से कम सजा होती है , प्रायः इसी का गलत फायदा उठाया जाता है ।
जो इंसान अपराध करना जानता है वो नाबालिग कैसे हो सकते है ? इसी पर चंद लाइन

" रेप करना जानता हूँ ।
हत्या करना जानता हूँ ।
सोशल मीडिया इस्तेमाल करना जानता हूँ ।
गोली चलाना जानता हूँ ।
नशा करना जानता हूँ ।

दाढ़ी और मुछ छिलना शुरू कर दिया हूँ ।
दो चार बार मतदान भी कर चुका हूँ ।
मम्मी - पापा को उनकी औकात दिखाना शुरू कर दिया हूँ ।

लेकिन मैं अभी नाबालिग हूँ । "  

आप खुद सोचिए कि जो सब कुछ जानता है वो नाबालिग कैसे हुआ ?
क्या केवल क्लास 10 के रिजल्ट के आधार पर किसी को नाबालिग कहना सही होगा ? या डॉक्टर के टीम के द्वारा आरोपी के असली उम्र का पता लगाया जाना चाहिए ?

एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह कि आखिर नाबालिग किसी अपराध को अंजाम देने के लिए तत्पर कैसे होते है ? 
क्या रेप के अपराधों को रोकने के लिए अनिवार्य रूप से " सेक्स एजुकेशन " दिया जाना चाहिए ?
क्या विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा दिया जाना चाहिए ?

मेरे हिसाब से सबसे बड़ी समस्या " टीवी पर आने वाले हिन्दू - मुस्लिम डिबेट है "
नेताओ और गणमान्य लोगों के द्वारा दिया जाने वाला भड़काऊ भाषणों को कैसे रोका जाए ?
प्रश्न बहुत सारे है लेकिन भ्रष्ट राजनीति तंत्र के होते किसी भी प्रश्न का जबाब नहीं मिलने वाला है ।

और हाँ अपने लिए और अपने बच्चों के लिए " हिन्दू - मुस्लिम " डिबेट से दूर रहिए 🙏

धन्यवाद

" BhartenduVimalDubey "
" #BVD26 " 

No comments:

Post a Comment