हम पहले ही स्पष्ट कर दे कि हिंदुओं के मुस्लिम रिश्तेदार हो या फिर मुसलमानों के हिन्दू रिश्तेदार , इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है ।
हम मानते है कि इस्लामिक त्यौहार ईद और सनातनी त्यौहार करवा चौथ, गणेश चतुर्थी आदि एक ही चंद्रमा को देेख करके ही मनाया जाता है ।
सभी धर्म / सम्प्रदाय के लोगो के खून का रंग लाल ही होता है ।
मैं यह ब्लॉग केवल हिन्दू राष्ट्र व मुस्लिम राष्ट्र की राजनीति करने वालो को आईना दिखाने के लिए लिख रहा हूँ ।
आरएसएस व भाजपा के तमाम समर्थक गौरी , करीना कपूर , शर्मिला टैगोर आदि हिन्दू महिलाओं पर मुस्लिम व्यक्ति से विवाह करने के लिए तरह - तरह के आरोप लगाते हैं
लेकिन आरएसएस / भाजपा नेताओं के मुस्लिम रिश्तेदार पर कोई सवाल नहीं करते हैं ,
क्या ऐसे लोगो के लिए ही "Hypocrisy" / पाखंड शब्द बना है ?
अब इस फोटो को ज़ूम करके देखिए :-
तो आइए जानते हैं कि हिन्दू - मुस्लिम करने वाले ऐसे भाजपा / आरएसएस नेताओं के बारे में जिनके रिश्तेदार मुस्लिम है ?
हम मानते है कि इस्लामिक त्यौहार ईद और सनातनी त्यौहार करवा चौथ, गणेश चतुर्थी आदि एक ही चंद्रमा को देेख करके ही मनाया जाता है ।
सभी धर्म / सम्प्रदाय के लोगो के खून का रंग लाल ही होता है ।
मैं यह ब्लॉग केवल हिन्दू राष्ट्र व मुस्लिम राष्ट्र की राजनीति करने वालो को आईना दिखाने के लिए लिख रहा हूँ ।
आरएसएस व भाजपा के तमाम समर्थक गौरी , करीना कपूर , शर्मिला टैगोर आदि हिन्दू महिलाओं पर मुस्लिम व्यक्ति से विवाह करने के लिए तरह - तरह के आरोप लगाते हैं
लेकिन आरएसएस / भाजपा नेताओं के मुस्लिम रिश्तेदार पर कोई सवाल नहीं करते हैं ,
क्या ऐसे लोगो के लिए ही "Hypocrisy" / पाखंड शब्द बना है ?
अब इस फोटो को ज़ूम करके देखिए :-
तो आइए जानते हैं कि हिन्दू - मुस्लिम करने वाले ऐसे भाजपा / आरएसएस नेताओं के बारे में जिनके रिश्तेदार मुस्लिम है ?
1. मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी का नाम सीमा है ।
2.. मोदी की भतीजी की शादी मुस्लिम से हुई है.
3. लाल कृष्णा आडवानी की बेटी ने दूसरी शादी मुस्लिम से की है.
4. सुब्रह्मनियम स्वामी की बेटी “सुहासिनी ” ने मुस्लिम से शादी की है.
5. मुसलमानों के खिलाफ सबसे ज़्यादा ज़हर उगलने वाला विहिप का नेता प्रवीण तोगडि़या की बहन से शादी करने वाला मुस्लिम आज बहुत बड़ा रईस है. तोगड़िया आज भी अपनी बहन से मधुर सम्बन्ध रखता है.
6. संघ से जुडे और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल की भतीजी ने एक मुस्लिम लड़के से विवाह करने का फ़ैसला किया है.
इस विवाह अवसर में कई दिग्गज जुटे जिसमें योगी सरकार के कई मंत्री और पार्टी के कई दिग्गज मौजूद थे.
7. BJP नेता श्री शहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु शर्मा एक हिन्दू है ।
यह लिस्ट बहुत लंबा है ...
निष्कर्ष :- गौरी ने शाहरुख खान से, अमृता व करीना ने सैफ अली खान से, रेणु शर्मा ने श्री शाहनवाज हुसैन से या किसी ने किसी से शादी किया यह सबका अपना व्यक्तिगत जीवन है ।
भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहाँ सबको अपने मन-मुताबिक शादी - विवाह करने की छूट है
और यकीन मानिए लोकतांत्रिक / मानवतावादी व्यवस्था से अच्छा कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है ।
विशेष :- कृपया सोशल मीडिया के किसी भी मैसेज पर आंख बंद करके विश्वास ना करे ।
सोशल मीडिया पर तमाम तरह के एडिटेड वीडियो क्लिप, आधे - अधूरे खबर, गलत क्लेम के साथ फोटो आदि घूमते रहते हैं ।
आप मेरे blogs का भी क्रॉस चेक कर सकते है ।
Instagram :-
धन्यवाद
#BhartenduVimalDubey

No comments:
Post a Comment