आखिर भारत की मीडिया व आई०टी० सेल कुछ गिने चुने मामलों को हद से अधिक तूल क्यो देता है ?
देखिए हम यह नहीं कह रहे है कि केरल में गर्भवती हथिनी के साथ जो हुआ वो सही हुआ ... ब्लॉग के शीर्षक को पढ़कर किसी भी निष्कर्ष पर ना पहुंचे ... हम गलत को सही नहीं कह सकते हैं ।
अगर किसी विधायक, नेता, सांसद ने ऐसा कुछ किया होता तो क्या तब भी आप इस मामले को इसी तरह उठाते ?
1. शायद इस घटना पर आपका खून नहीं खौला था 😡
👉 जब देहरादून में बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने जानबूझ कर पुलिस के घोड़े को लाठी से मारा था जिसके चलते उसकी मौत हो गईं थी , क्या वो भारतीय संस्कृति है ? घोड़ा तो रामायण में भी स्थान पाता है ना? तब धर्म , सभ्यता भूल गए थे आप ?
2. ✍️ केरल में हाथी की मौत, उसे साम्प्रदायिक बनाने की कोशिश! बिहार में अभी से चुनावी अभियान, 7 को विरचुअल चुनावी रैली। क्या बीजेपी के लिए राजनीति में कोई लक्ष्मण रेखा है ? Who is the vulture here BJP ?
3. 👉 केरल में हथनी के मौत का एक पहलू यह भी है :-
अगर आप किसान परिवार से हैं तो पता होगा कि हाथी की मौत कैसे हुई है। फसलों को जानवरों से बचाने के लिए कई तरह के ट्रैप लगाए जाते हैं। जिनके लिए ट्रैप लगाया जाता है, उसके अलावा कभी कोई और फँस जाता है। बवाल इसलिए है क्योंकि पिछले तीन महीने से दुनिया में केरल की तारीफ़ हो रही है।
एंकर और पत्रकार ज़्यादातर शहरी है। गाँव के बारे में बिल्कुल मूर्ख हैं। मान लीजिए कि किसान ने फसल बचाने के लिए कँटीली तार लगाई। तार में फँसकर नीलगाय या कोई और जानवर मर गया। तो क्या किसान क्रूर है? हत्यारा है?
4. 👉 NDTV समेत कई मीडिया संस्थानों ने बताया कि केरला के मलप्पुरम में हथिनी की मौत हो गयी. जबकि घटना पलक्कड़ की है. मौत की वजह विस्फोटकों से भरा फल जानबूझकर खिलाना बताया गया और सम्प्रदाय विशेष को निशाना बनाया गया जबकि इसकी जांच अभी चल रही है. |
5. अब जहाँ तक बात है इस घटना की तो ... इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है ।
"गलत" को "सही" नहीं कहा जा सकता है ।
मामला "लेफ्ट"शासित "केरल" का हो या "भाजपा" शासित "मध्यप्रदेश" का ... "गलत" करने वालो को "भारतीय संविधान" के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।
6. इंसानों में अब इंसानियत बची भी है क्या ??
जाती, धर्म, ऊँच - नीच, अमीर - गरीब आदि भावनाओं ने मनुष्यों में से "मानवता" को ही खत्म कर दिया है ।
देहरादून के बीजेपी विधायक गणेश जोशी के लाठी मारने से पुलिस के घोड़े की मौत हो गयी थी , क्या विधायक जी पर कोई कार्यवाही हुई थी ? या विधायक जी अब मंत्री बन गए हैं ? या फिर विधायक गण कानून से ऊपर होते हैं ?
7. पूरे केरल राज्य में अगर कोई भी घटना होगी तो सवाल सीधा @RahulGandhi जी से पूछा जायेगा,लेकिन प्रधानमंत्री जी के क्षेत्र क्योटो (वाराणसी) में चुनावी जल्दबाज़ी के कारण निर्माणाधीन पुल गिरेगा लोग मरेंगे तब भी किसी से कुछ नहीं पूछा जाएगा।
क्यूँ मेनका गांधी जी सही कहा ना मैंने ?
8. टीवी ऐंकरों के सामान्य ज्ञान के लिए ;
1. गर्भवती हथिनी की हत्या -पालक्काड़ की है।
2. टीवी इसे ग़लत मल्लपुरम की घटना बता रहा है
3. राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं
और ये तीनों अलग-अलग संसदीय क्षेत्र है ।
निष्कर्ष :- सभी समस्याएं एक - दूसरे से सम्बंधित होती है ।
खुद को नम्बर 1 न्यूज़ चैनल कहने वाले भी बड़े आराम से फेक न्यूज़ फैला देते हैं ।
कुछ "पक्षकार" तो हर एक खबर को अपने "पक्ष" में मोड़ने के लिए "सूत्रों" का सहारा लेते है ।
कुछ आधी - अधूरी बातो को ही बताते हैं ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस से अधिक "मनगढ़ंत" व "फिक्स्ड" इंटरव्यू का चलन आम हो चुका है ।
बाकी आप खुद समझदार है ☺️😊
ध्यान रहे :- "सभी समस्याएं एक - दूसरे से सम्बंधित होती है और उनके समाधान भी एक - दूसरे से सम्बंधित होते हैं "
Instagram :- https://instagram.com/bhartenduvimaldubey2/
YouTube :- https://www.youtube.com/channel/UC4Gvn8nTEcKilHRIQLcjZJA
Twitter :- https://twitter.com/bvd26/status/1261355522906714113?s=19
धन्यवाद
देखिए हम यह नहीं कह रहे है कि केरल में गर्भवती हथिनी के साथ जो हुआ वो सही हुआ ... ब्लॉग के शीर्षक को पढ़कर किसी भी निष्कर्ष पर ना पहुंचे ... हम गलत को सही नहीं कह सकते हैं ।
अगर किसी विधायक, नेता, सांसद ने ऐसा कुछ किया होता तो क्या तब भी आप इस मामले को इसी तरह उठाते ?
1. शायद इस घटना पर आपका खून नहीं खौला था 😡
👉 जब देहरादून में बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने जानबूझ कर पुलिस के घोड़े को लाठी से मारा था जिसके चलते उसकी मौत हो गईं थी , क्या वो भारतीय संस्कृति है ? घोड़ा तो रामायण में भी स्थान पाता है ना? तब धर्म , सभ्यता भूल गए थे आप ?
2. ✍️ केरल में हाथी की मौत, उसे साम्प्रदायिक बनाने की कोशिश! बिहार में अभी से चुनावी अभियान, 7 को विरचुअल चुनावी रैली। क्या बीजेपी के लिए राजनीति में कोई लक्ष्मण रेखा है ? Who is the vulture here BJP ?
3. 👉 केरल में हथनी के मौत का एक पहलू यह भी है :-
अगर आप किसान परिवार से हैं तो पता होगा कि हाथी की मौत कैसे हुई है। फसलों को जानवरों से बचाने के लिए कई तरह के ट्रैप लगाए जाते हैं। जिनके लिए ट्रैप लगाया जाता है, उसके अलावा कभी कोई और फँस जाता है। बवाल इसलिए है क्योंकि पिछले तीन महीने से दुनिया में केरल की तारीफ़ हो रही है।
एंकर और पत्रकार ज़्यादातर शहरी है। गाँव के बारे में बिल्कुल मूर्ख हैं। मान लीजिए कि किसान ने फसल बचाने के लिए कँटीली तार लगाई। तार में फँसकर नीलगाय या कोई और जानवर मर गया। तो क्या किसान क्रूर है? हत्यारा है?
4. 👉 NDTV समेत कई मीडिया संस्थानों ने बताया कि केरला के मलप्पुरम में हथिनी की मौत हो गयी. जबकि घटना पलक्कड़ की है. मौत की वजह विस्फोटकों से भरा फल जानबूझकर खिलाना बताया गया और सम्प्रदाय विशेष को निशाना बनाया गया जबकि इसकी जांच अभी चल रही है. |
"गलत" को "सही" नहीं कहा जा सकता है ।
मामला "लेफ्ट"शासित "केरल" का हो या "भाजपा" शासित "मध्यप्रदेश" का ... "गलत" करने वालो को "भारतीय संविधान" के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।
6. इंसानों में अब इंसानियत बची भी है क्या ??
जाती, धर्म, ऊँच - नीच, अमीर - गरीब आदि भावनाओं ने मनुष्यों में से "मानवता" को ही खत्म कर दिया है ।
देहरादून के बीजेपी विधायक गणेश जोशी के लाठी मारने से पुलिस के घोड़े की मौत हो गयी थी , क्या विधायक जी पर कोई कार्यवाही हुई थी ? या विधायक जी अब मंत्री बन गए हैं ? या फिर विधायक गण कानून से ऊपर होते हैं ?
7. पूरे केरल राज्य में अगर कोई भी घटना होगी तो सवाल सीधा @RahulGandhi जी से पूछा जायेगा,लेकिन प्रधानमंत्री जी के क्षेत्र क्योटो (वाराणसी) में चुनावी जल्दबाज़ी के कारण निर्माणाधीन पुल गिरेगा लोग मरेंगे तब भी किसी से कुछ नहीं पूछा जाएगा।
क्यूँ मेनका गांधी जी सही कहा ना मैंने ?
8. टीवी ऐंकरों के सामान्य ज्ञान के लिए ;
1. गर्भवती हथिनी की हत्या -पालक्काड़ की है।
2. टीवी इसे ग़लत मल्लपुरम की घटना बता रहा है
3. राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं
और ये तीनों अलग-अलग संसदीय क्षेत्र है ।
निष्कर्ष :- सभी समस्याएं एक - दूसरे से सम्बंधित होती है ।
खुद को नम्बर 1 न्यूज़ चैनल कहने वाले भी बड़े आराम से फेक न्यूज़ फैला देते हैं ।
कुछ "पक्षकार" तो हर एक खबर को अपने "पक्ष" में मोड़ने के लिए "सूत्रों" का सहारा लेते है ।
कुछ आधी - अधूरी बातो को ही बताते हैं ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस से अधिक "मनगढ़ंत" व "फिक्स्ड" इंटरव्यू का चलन आम हो चुका है ।
बाकी आप खुद समझदार है ☺️😊
ध्यान रहे :- "सभी समस्याएं एक - दूसरे से सम्बंधित होती है और उनके समाधान भी एक - दूसरे से सम्बंधित होते हैं "
Instagram :- https://instagram.com/bhartenduvimaldubey2/
YouTube :- https://www.youtube.com/channel/UC4Gvn8nTEcKilHRIQLcjZJA
Twitter :- https://twitter.com/bvd26/status/1261355522906714113?s=19
धन्यवाद
#BhartenduVimalDubey


No comments:
Post a Comment