भला राम - जन्मभूमि से जुड़े विवाद से कौन परिचित नहीं होगा ?
शायद ये दुनिया का सबसे पुराना विवाद है ।
अयोध्या में राम मंदिर बने या फिर मस्जिद मुझे कोई फर्क नही पड़ता है , मैं तो केवल इतना चाहता हूँ कि दंगा - फ़साद में निर्दोष लोगों की जाने ना जाएं ।
किसी स्त्री को बिना कारण विधवा ना होना पड़े ।
क्योकि किसी भी धर्म का सिद्धांत निर्दोष लोगों की जान लेने की आज्ञा नही देता है ।
धर्म एक जीवन शैली है ।
प्रायः सभी धर्मों की मूल - भावना एक ही है :- शांतिपूर्ण वातावरण , परोपकार , मानवता , दयालुता और सभी का भला हो ।
ईश्वर - अल्लहा तेरो नाम , सबको सन्मति दे भगवान ।
सबको सन्मति दे भगवान , सारा जग तेरी सन्तान ।
जारी है ...
नोट :- उपरोक्त लेख से असहमत लोगों से मेरा प्रश्न है कि क्या मंदिर / मस्जिद के लिए लाखों इंसानों को बलि चढ़ाई जा सकती है ??
Team #BVD26
शायद ये दुनिया का सबसे पुराना विवाद है ।
अयोध्या में राम मंदिर बने या फिर मस्जिद मुझे कोई फर्क नही पड़ता है , मैं तो केवल इतना चाहता हूँ कि दंगा - फ़साद में निर्दोष लोगों की जाने ना जाएं ।
किसी स्त्री को बिना कारण विधवा ना होना पड़े ।
क्योकि किसी भी धर्म का सिद्धांत निर्दोष लोगों की जान लेने की आज्ञा नही देता है ।
धर्म एक जीवन शैली है ।
प्रायः सभी धर्मों की मूल - भावना एक ही है :- शांतिपूर्ण वातावरण , परोपकार , मानवता , दयालुता और सभी का भला हो ।
ईश्वर - अल्लहा तेरो नाम , सबको सन्मति दे भगवान ।
सबको सन्मति दे भगवान , सारा जग तेरी सन्तान ।
जारी है ...
नोट :- उपरोक्त लेख से असहमत लोगों से मेरा प्रश्न है कि क्या मंदिर / मस्जिद के लिए लाखों इंसानों को बलि चढ़ाई जा सकती है ??
Team #BVD26
No comments:
Post a Comment