Friday, 22 November 2019

महाराष्ट्र : नेवले और साँप की दोस्ती

वर्तमान राजनीति परिस्थितियों को देखते हुए मैं कहना चाहूंगा कि सरकार को राजनीति शास्त्र के विषय वस्तु से कोरी कल्पना को हटा के यथार्थ को पढ़ाया जाना चाहिए ।

◆ लोकतंत्र की परिभाषा क्या है ?
:- जोड़ो , तोड़ो , पैसे दे कर , EVM हैक करके कुछ भी करके बस सरकार बना लो और जनता के पैसों का इस्तेमाल जनता को सताने के लिए करो 😂

● बीजेपी व अन्य पार्टियों की विचारधारा
:- किसी तरह सत्ता प्राप्त करो ।   सारे फैसले एक - दो लोग मिलकर ही लेते है तो फिर इतने सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों की क्या आवश्यकता है ?

◆ क्या कभी नेवला और साँप की दोस्ती हो सकती है !
:- बिल्कुल हाँ
1. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की दोस्ती
2. बीजेपी और पीडीपी की दोस्ती
3. जेडीयू और आरजेडी की दोस्ती

ये तीनो घटना क्रम देख करके लगता है कि हर किसी की दोस्ती हो सकती है ।

 4. एनसीपी और बीजेपी की दोस्ती
5. जेजेपी और BJP की दोस्ती

अब कांग्रेस और बीजेपी की दोस्ती देखना बाकी है बस  😅

No comments:

Post a Comment