■ सविंधान में लिखा है कि विधायक गण मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे लेकिन यहाँ तो पार्टी के दो चार नेता ( कांग्रेस - सोनिया , राहुल , गुलाम नबी आजाद / भाजपा - अमित शाह और मोदी ) मिल कर सब तय करते है और फिर उसे विधायकों पर लाद देते है और तो और चुनाव खर्च निकालने के लालच में विधायक गण भी कुछ नही बोलते है । क्या यह संविधान का मजाक नही है ?
No comments:
Post a Comment