Thursday, 24 October 2019

त्रिशंकु विधानसभा या त्रिशंकु लोकसभा !!

● त्रिशंकु विधानसभा या त्रिशंकु लोकसभा के स्थिति में सत्ता ऐसे लोगो ( पार्टी ) की कठपुतली बन जाती है जिसे वास्तव में जनता ने नकार दिया हो ।
◆ त्रिशंकु सदन का अर्थ होता है कि किसी भी विशेष पार्टी को पूर्ण बहुमत नही मिला है , ऐसी स्थिति में सरकार का गठन दो या अधिक पार्टीयों या निर्दलीय सदस्यों के सहयोग से होता है
और ऐसे सदस्य मंत्री पद की मांग करते है
और अयोग्य व नकारा हुआ व्यक्ति मंत्री बन जाता है ।
● प्रायः गठबंधन की सरकारे अपना कार्यकाल पूरा नही कर पाती है ।
◆ कई बार त्रिशंकु सदन के स्थिति में फिर से चुनाव कराने की नौबत आ जाती है ।

- #BVD26

No comments:

Post a Comment