Sunday, 15 November 2020

क्या ओवैसी ने कहा है कि मोदी के साथ मिलकर करूंगा कांग्रेस का सफाया ? Fact Check

चुनाव विश्लेषकों के अनुसार ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सीमांचल में विपक्षी महागठबंधन के वोट काटे जिससे तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन पाए इसी के बाद से एक पेपर कटिंग वायरल हो रहा है - 
मोदी के साथ मिलकर करेंगे कांग्रेस का सफाया - ओवैसी 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अकबरुद्दीन ओवैसी को यह कहते हुए सुना गया कि नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर वह कांग्रेस का सफाया कर देंगे । 

कुछ Keywords व "Image" Search करने पर हमे बहुत आसानी से पता चल गया कि हाँ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने ऐसा कहा था 
लेकिन ये बिहार चुनाव 2020 दौरान का व्यक्त्व नहीं है । 

पत्रिका न्यूज़ / आज तक व कुछ अन्य न्यूज़ आउटलेट्स ने भी इस के बारे में खबर लिखा है । 
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए 30 जनवरी 2016 को बाबा नगर में अकबरुद्दीन ओवसी ने एक जनसभा में यह बात कही है। कांग्रेस नेताओं को 'गांधियों के दास' करार देते हुए ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ मैं सारे देश से कांग्रेस का साफया करूंगा । लोकसभा चुनाव में मोदी के नारे 'सबका साथ सबका विकास' पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सिर्फ एक चाय वाले का ही विकास हुआ है ।
 अतः वायरल वीडियो अधूरा है । 

अकबरुद्दीन के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता हनुमंत राव ने कहा था कि बीजेपी और ओवैसी बंधुओं के बीच सांठगांठ चल रही है ।
आप भी बड़े आसानी से "फेक न्यूज़"को पहचान सकते है - 

आगे से अब आपको WordPress पर भी मेरे blogs पढ़ने को मिलेंगे :- Bhartendu Vimal Dubey . 




No comments:

Post a Comment