"महिला आयोग" का नाम सुना ही होगा, ये महिलाओं के अधिकारों के रक्षा के लिए एक संवैधानिक संस्था है ।
रेखा शर्मा इसकी तत्कालीन अध्यक्ष है ।
माजरा ये है कि रेखा शर्मा के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे है जिसमे वे नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी, कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल आदि के खिलाफ घटिया टिप्पणी की है ।
1. यहाँ तक कि अपने एक ट्वीट में रेखा शर्मा ने हिन्दू धर्म के पुजारियों के खिलाफ़ अभ्रद टिप्पणी की है ।
एक तरफ भाजपा हिन्दू - मुस्लिम / राम मंदिर के नाम पर वोट माँगती है और दूसरी तरफ हिंदू धर्म के सुधाओ के खिलाफ ऐसे ट्वीट करती है
जैसा कि आप जनाते है कि बिना प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह के मर्जी के ये महिला आयोग की सदस्य और फिर अध्यक्ष नहीं बनी होंगी ।
2. इस ट्वीट में रेखा शर्मा जी अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है
3. मतलब RSS के शाखा में सिखाया जाता है कि किसी महिला को "दीदी" या "बहन" मत कहना -
सब संस्कारो का खेल है ।
सब संस्कारो का खेल है ।
वैसे भी भाजपा, करणी सेना आदि हमेशा बलात्कारियों व अपराधियों के पक्ष में ही खड़े होते है ।
ऐसे ही चिन्मयानंद केस में पीड़ित पक्ष पर दावाब डाल करके, उसका बयान बदलवाया जा रहा है ।
हालांकि अमित मालवीय, तेजस्वी सूर्या आदि भाजपा नेताओं के भांति इन्होंने भी अपने ट्वीट डिलीट कर दिए है,
किंतु आप यहाँ देख सकते है - रेखा शर्मा के घटिया ट्वीट - स्क्रीशॉट लिंक .
Archive - NCW Chairperson's Deleted Tweets .
इसके पहले ऐसे ही भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय , पायल रोहतगी , तेजस्वी सूर्या आदि के पुराने घटिया ट्वीट / वीडियो वायरल हुए है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी आदि के भी पुराने ट्वीट / वीडियो वायरल होते रहते है ।
स्क्रीशॉट / Archive - भाजपा नेताओं के पुराने ट्वीट / वीडियो ..
गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के ट्वीट आज चीख - चीख करके वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल कर रहे है -- अब इन दो इन सवालों के जवाब .
मोहम्मद ज़ुबैर ( Alt News ) - भाजपा की घटिया सोच .
YouTube Link - जब संसद में अपराधी भरे हो और महिला आयोग राजनीतिक पार्टी की गुलाम हो तो फिर अपराधों पर लगाम कैसे लगे ? .
बाकी गूगल पर सर्च कीजिए, बहुत कुछ मिलेगा ... लेकिन हाँ, यैसे - तैसे वेबसाइट पर विश्वास मत कीजियेगा ।
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment