आदरणीय प्रधानमंत्री जी ।
आपके कुशल नेतृत्व के कारण ही आज देश में खुशहाली हैं ।
जिस प्रकार आपने lockdown मे मजदूरों की मदद की
उनके घर जाने का प्रबंध किया
उन्हें भोजन आवास की सुविधा प्रदान की, जिसके कारण किसी मजदूर की मौत नहीं हुई
कोई पैदल नहीं चला, भूखा नहीं सोया
किसी बच्चे के पैर में छाले नहीं पड़े कोई मालगाड़ी से कटा नहीं..?
आपके युवा सोच के कारण ही आज देश में कोई युवा बेरोजगार नहीं, किसी की नौकरी भी नहीं गई,
अर्थव्यवस्था भी मजबूत हैं
और कोरोना के मामले में हम दुनिया मे दूसरे स्थान पर नहीं है
देश में आज भाईचारे का माहौल है धर्म के नाम पर दिल्ली मे कोई दंगे नही हुये,
किसानों पर हरियाणा में लाठियां नहीं बरसाई गई,
असम बिहार में बाढ़ ही नहीं आई इसलिए राहत पैकेज की जरूरत ही नहीं पड़ी,
महंगाई तो छूमंतर हो गई हैं और गरीबों के अच्छे दिन भी आ गए हैं
देश सुरक्षित हाथों में है..?
आपसे बहुत कुछ कहना है लेकिन आपके पास समय नहीं होगा इसीलिए संक्षिप्त में आपने बातो को कह रहा हूँ ।
इसीलिए आपकी भाजपा "सरकार" से सवाल पूछने वाले सभी लोगो को "विदेशी" या "देशद्रोही" कहती है ।
इसीलिए दिनांक 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर ट्वीट करने वाले सभी लोगो को आपकी पार्टी विदेशी व देशद्रोही कह रही है ।
वैसे भी कभी आप कहा कुछ करते है ?
सब तो नेहरू का किया धरा है ना ?
नेहरू प्रधानमंत्री ना होते तो आज "नेपाल" भी भारत मे होता, वैसे नेपाल भारत मे कब था ?
आपकी आईटी सेल "महिला आयोग" व "महिला व बाल विकास मंत्रालय" के सहमति से महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दो का इस्तेमाल करती है, उमीद है कि आपकी भी सहमति होगी ।
वैसे भी आपकी सह पर चलने वाली उत्तर प्रदेश सरकार नया रॉलेट एक्ट ले करके ही आयी है ।
किसान अध्यादेश को आप उसी प्रकार किसानों व छोटे व्यापारियों के हित मे बता रहे है , जैसे नोटबन्दी और GST को बता रहे थे -
अब ये तो सबको पता है कि नोटबन्दी, Privatization, GST आदि से किसको फायदा हुआ है या होगा -
धन्यवाद
YouTube - Bhartendu Vimal Dubey
Instagram - Contact Bhartendu
Boycott Godi Media ...
Support True Journalists ...
( रवीश कुमार से प्रेरित )
Very genuine & expressive. Keep writing more and more like this.
ReplyDeleteThank You Mr. Ayush.
ReplyDelete