भाजपा समर्थकों के द्वारा एक मैसेज हर जगह "चेपा" जा रहा है, मेरे whatsapp में भी ये मैसेज चेपा गया - मैंने ध्यान से पढ़ा तो पाया कि उसमें लिखा है कि रोजगार देना सरकार का काम नहीं है, आप खुद आत्मनिर्भर बनिए -
#BhartenduVimalDubey ने मैसेज चेपने वालो के लिए छोटा सा जबाब रूपी सवाल लिखा है, पहले उसे पढ़िए फिर अंतिम में उस चेपे हुए मैसेज को भी देखिए - और खुद से तुलना कीजिए -
#BhartenduVimalDubey के जबान रूपी सवाल -
1. आपके हिसाब से लोग BA / MA कर लिए है फिर भी उनके पास कोई हुनर नहीं है ? तो क्या इसके लिए केवल छात्र ही जिम्मेदार है ? स्कूल, अध्यापक की कोई जिम्मेदारी नहीं है ?
2. और अगर आपके हिसाब से BA / BSC / B. Com करने के बाद लोगो मे कोई टैलेंट नहीं आता है तो फिर सरकार इन डिग्रीयों को बंद क्यो नहीं कर दे रही है ?
3. शिक्षा मंत्रालय को एक सर्कुलर निकालना चाहिए कि BA / BSC करने के बाद किसी को नौकरी नहीं मिल सकती है इसीलिए आप लोग नीचे मेंशन कुछ काम सीखे ।
4. जो लाखो युवा सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं को पास करने के बाद भी बेरोजगार है, उनका क्या ? क्या वे अब फिर से शुरुआत करे ?
5. अगर सरकार को नौकरी देना ही नहीं है तो फिर आवेदन निकाल करके फॉर्म क्यो भरवाती है ? केवल अपना खजाना भरने के लिए ?
6. और अगर नौकरी देना सरकार का काम नहीं है तो फिर मई 2014 के पहले मोदी जी व भाजपा तत्कालीन सरकार से सवाल क्यो करती थी ?
7. मोदी जी व अन्य भाजपा नेताओं के मई 2014 के पहले वाले tweets व videos मौजूद है ।
8. युवा बेरोजगार केवल हमारे ही देश मे है क्योकि हमारे यहाँ की सरकार ध्यान भटकाने के अलावा कुछ और करना ही नहीं चाहती है ।
9. यहाँ के युवा नहीं बल्कि नेता कुर्सी गरमाते है ।
10. ऐसे राजनेता सच मे देश के लिए अभिशाप है जो चुनाव के पहले किए गए वादों को पूरा नहीं करते है ।
11. शर्म आनी चाहिए खुद के नाकामी को "युवाओं की अकर्मण्यता" कहते हुए ।
12. और अगर डिग्री से नौकरी नहीं मिल सकती है तो फिर हमारे माँ - बाप डिग्री के लिए लाखों पैसा क्यो बर्बाद करे ? बंद कर दीजिए डिग्रीयों को और डिग्रीयों के स्थान पर कुछ ऐसा चालू कीजिए जिससे रोजगार मिले -
13. और अगर सरकारें रोजगार उपलब्ध नहीं करवा सकती है तो जनता Directly - Indirectly हजारों रुपये टैक्स क्यो दे ?
तो मेरे प्यारे देशवासियों, समय रहते ऐसे झूठे राजनेताओं को पहचानिए जो चुनाव के दौरान किए गए वादों को नहीं पूरा करते है , अन्यथा ये ऐसे ही अपने नाकामियों को आपके "कर दाता" माता - पिता और आपके मथे मढ़ते रहेंगे ।
विश्व के 50 से अधिक देशों में काबिलियत के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने का काम सरकार का है, रोजगार ना मिलने पर सरकारें "उचित बेरोजगारी भत्ता" देती है ।
अमेरिका, कनाडा जैसे देशों की सरकारे अपने यहाँ के युवाओं को अनेकों सुविधाएं मुहैया करवाती है और हम यहाँ 25 - 26 साल का युवा वर्ग केवल नेताओ का जय - जयकार करके समय बर्बाद कर रहे हैं । कुछ नहीं होने वाला इससे । कितना ही नेताओ का "जप नाम जप नाम" करते रहिए,
चुनाव के समय सही को चुनिए, जो अपने वादों को पूरा करे
नोटबन्दी, किसान विरोधी बिल, अम्बानी निर्भरता ( आत्मनिर्भरता ) का समर्थन केवल इसीलिए मत करो क्योकि इस का जिक्र उस व्यक्ति ने किया है जिसे आप किसी कारणवश "देश से भी बड़ा" मानते हो ।
पसन्द तो लोग दारू - सिगरेट को भी करते है, परन्तु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है ना -?
आत्मनिर्भरता के कमियों पर नजर डालो, उन्हें पहचानो, समझो और विरोध करो ।
आत्मनिर्भरता के नाम पर लाभ में रहने वाले PSUs को भी उद्योगपतियों को दे करके देश को गुलाम बनाया जा रहा है -
भ्रमजाल से निकलिए की "आत्मनिर्भरता" से आपको या देश को लाभ होगा ।
पिछले 4 सालों से देश की अर्थव्यवस्था नीचे खिसक रही है लेकिन कुछ व्यक्तियों की संम्पति इतनी बढ़ रही है कि वे दुनिया के चौथे - पांचवे नम्बर के धनी व्यक्ति बन गए है ।
💐 जय भारत - जय भारती 💐
#BhartanduVimalDubey
🙏🏿🙏🏿🙏🏿 🙏🏿🙏🏿🙏🏿 🙏🏿🙏🏿🙏🏿
------------------------------------------------
अब एक नजर चेपे हुए मैसेज पर -
*आइये मिलकर बढ़ती बेरोज़गारी के कारणों पर एक नज़र डालें...*
किसी बेरोज़गार से सवाल करो...
1. मजदूरी करोगे....?
- नहीं
2. दुकान पर काम करोगे..?
- नहीं
3. बाइक / कार का काम जानते हो..?
- नहीं
4. बिजली मैकेनिक बनोगे...?
- नहीं
5. पेंटिंग का काम आता है..?
- नहीं
6. मिठाई बनाना जानते हो...?
- नहीं
7. प्राइवेट कंपनी में काम करोगे?
- नहीं...
8. मूर्तियां, मटके, हस्तशिल्प वगैरह कुछ बनाना आता है?
- नहीं.
9. तुम्हारे पिता की ज़मीन है?
- हाँ.
10. तो खेती करोगे ?
- नहीं!!!!
ऐसे 10 - 20 प्रश्न और पूछ लो जैसे - सब्ज़ी बेचोगे ? फ़ेरी लगाओगे? प्लम्बर, बढ़ई / तरखान, माली / बागवान, आदि का काम सीखोगे ??
- सब का जवाब ना में ही मिलेगा।।
फिर पूछो...
11. भैया किसी कला मे निपुण तो होगे...?
- नहीं।। पर मैं B. A. पास हूँ , M.A. पास हूँ I
डिग्री है मेरे पास।।
12. बहुत अच्छी बात है पर कुछ काम जानते हो ? कुछ तो काम आता होगा सैकड़ों की संख्या में काम है ?
- नहीं. काम तो कुछ नहीं आता I😇
बताओ अब ऐसे युवा बेरोज़गार सिर्फ हमारे ही देश में क्यूँ है?
क्योंकि हमारा युवा दिखावे की जिंदगी जीने का आदी हो गया है l यहां सबको कुर्सी वाली नौकरी चाहिए जिसमें कोई काम भी ना करना पड़े l ऐसा युवा सच में देश के लिए अभिशाप ही है l जहां अपनी आजीविका के लिए भी काम करने से हिचकिचाता है l
शर्म आनी चाहिए खुद की कमजोरी को बेरोजगारी का नाम देते हुए l
हर साल लाखों बच्चे डिग्री लेके निकलते है पर सच कहूँ तो सब के हाथ में काग़ज़ का टुकड़ा होता है हुनर नहीं l जब तक आप खुद में कुछ हुनर पैदा करके उसको आजीविका अर्जन में प्रयोग मे नहीं लाते तब तक ख़ुद को बेरोजगार कहने का हक़ नहीं है किसी का भी l
रही बात सरकारों की ये तो आती रहेंगी जाती रहेंगी कोई भी सरकार 100% सरकारी रोज़गार नहीं दे सकती l तो मेरे प्यारे देशवासियों, समय रहते भ्रामक दुनिया से निकलने का प्रयत्न करो और अपनी काबिलीयत के अनुसार काम करना शुरू करो l अन्यथा जीवन बहुत मुश्किल भरा हो जाएगा l
जापान और चाइना जैसे देशों में छोटा सा बच्चा अपने खर्च के लिए कमाने लग जाता है l और हम यहां 25-26 साल का युवा वर्ग केवल सरकारों की आलोचना करके समय की बर्बादी कर रहा है l कुछ नहीं होने वाला इनसे। कितने भी आंदोलन कर लीजिए किसी सरकार को कुछ फर्क़ नहीं पड़ने वाला l अंततः परिश्रम अपने आप को ही करना पड़ता है l
किस्मत रही तो आपको भी जरूर सरकारी नौकरी मिलेगी l लेकिन सिर्फ इसके भरोसे मत बैठो l
आत्मनिर्भरता के मूल मंत्र का विरोध केवल इस लिये मत करो क्योंकि इस का ज़िक्र उस व्यक्ति ने किया है जिसे आप किसी कारणवश पसंद नहीं करते हो।
पसंद तो कोई कड़वी दवाई या पीड़ादायक इंजेक्शन को भी नहीं करता परन्तु स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें लेना ही पड़ता है।
आत्मनिर्भरता के लाभों पर नज़र डालो, उन्हें पहचानो, समझो और अपनाओ। सरकारी नौकरी के भ्रमजाल से निकल कर नौकरियां मांगने के बजाय नौकरियां पैदा करने की ओर ध्यान दो। रोज़गार मांगने के बजाय ऐसे उपाय करो कि अपने जैसे लाखों को रोज़गार दे पाओ।
🌷🌷 *जयश्रीकृष्णा*🌷🌷
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
............................................................
कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं -
YouTube - Bhartendu Vimal Dubey
Instagram - Direct Message - Bhartendu