सबसे पहले उन देशों की बात करते हैं जहां एक लाख से अधिक मामले आ चुके हैं और उनकी रिकवरी रेट दुनिया में सबसे बेहतर है। कतर, तुर्की, चिली, पाकिस्तान और जर्मनी इस सूची में सबसे आगे हैं।
कतर में सबसे अधिक 97.13 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं तुर्की में 92.92 प्रतिशत, चिली में 92.70 प्रतिशत, पाकिस्तान में 91.60 प्रतिशत और जर्मनी में 91.08 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं ।
* आंकड़े 10 अगस्त तक के है *
सोत्र / पढ़े - News Bytes
______________________________________
रिकवरी रेट की चादर से मत ढँको कोरोना से 58,390 लोगों की मौत को
डबलिंग रेट के बाद रिकवरी रेट मिल गई है। लेकिन इसमें भी भारत दुनिया में 11 वें नंबर पर है। रिकवरी रेट के मामले में पाकिस्तान भारत से बहुत आगे हैं। चीन के बाद दूसरे नंबर पर है। भारत में कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या 31 लाख से अधिक हो चुकी है। अगले 24 घंटे में 32 लाख से अधिक हो जाएगी। पिछले 24 घंटे में 60,975 मामले सामने आए और 848 लोगों की मौत हुई है।
58,390 लोगों की मौत सामान्य घटना नहीं। इसलिए सतर्क रहें। प्रोपेगैंडा की चपेट में न आएँ। झूठ ने आपको बेरोज़गार किया। झूठ आपकी ज़िंदगी लेना चाहता है।
* आंकड़े 25 अगस्त तक के है *
सोत्र / पढ़े - रवीश कुमार ( फेसबुक )
______________________________________
कोरोना से होने वाले मौतों में भी भारत अब तीसरे स्थान पर आ गया है ।
टोटल केेेस के मामले में भी भारत दूसरे स्थान पर आने वाला है ।
* आंकड़े 2 सितंबर 2020 तक के *
बाकी आप खुद समझदार है ।
पढ़े :- ये एंटीजेन और PCR टेस्ट का क्या लफड़ा है ?
YouTube :- Bhartendu Vimal Dubey
No comments:
Post a Comment