अभी तक विपक्षी दलों के द्वारा केवल यह आरोप लगाया जाता था कि भाजपा EVM हैकिंग के द्वारा चुनाव जीत रही है - लेकिन बिहार चुनाव 2020 में EVM के साथ - साथ चुनाव प्रक्रिया - मतगणना व परिणाम घोषणा पर गम्भीर आरोप लग रहे है, विपक्षी पार्टियों व विशेषज्ञों ने इस सम्बंध में कई सबूत भी पेश किए है लेकिन चुनाव आयोग चुप्पी साधे हुए है - पढ़िए
मतगणना शुरू होने के घण्टो बाद तक महागठबंधन 122 के जादुई आकांडो को पार किए हुए था , पोस्टल बैलेट में तो BJP ही सैदव आगे रहती थी , ऐसे में सभी जानकर मान के चल रहे थे कि अगर MGB पोस्टल बैलेट में क्लीन स्वीप कर रहा है तो फिर तेजस्वी की 2/3 बहुमत की सरकार बड़े आराम से बन जाएगी . मीडिया में मोदी जी के जगह पर नड्डा जी का तस्वीर आ गया था . JDU के महासचिव K.C. त्यागी ने तो हार भी स्वीकार कर लिया था संबित पात्रा के जगह पर शाहनवाज हुसैन आ चुके थे लेकिन फिर EVM खुलते ही NDA ने ऐसी बढ़त बनाई की फिर MGB कभी आगे ही नहीं निकल सका .
सभी Exit Poll फिस्सडी साबित हो गए
तो ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है क्या BJP-JDU ने प्रशासन व EVM के सहायता से मतगणना व परिणाम को प्रभावित किया है ?
👉 मेरा यह सवाल एकदम जायज है क्योकि मध्यप्रदेश - BJP सरकार की मंत्री इमरती देवी उपचुनाव के दौरान कही थी कि हम केंद्र व राज्य दोनों जगह सत्ता में है, जिस भी कलक्टर को फ़ोन करेंगे वही हमको चुनाव जीता देगा ,
अब जब कोई सत्ताधारी दल का मंत्री ऐसा बनाया देगा तो फिर EVM, प्रशासन, चुनाव आयोग व न्यायालय पर अपने आप ही सवाल खड़े होंगे -
👉 RJD ने 119 प्रत्याशियों के एक लिस्ट के साथ ट्वीट किया कि इन सभी प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी ने विजयी घोषित कर दिया गया था लेकिन अब इन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है
चु० आयोग ने अभी तक इतने गम्भीर आरोप का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है । चु० आयोग ने केवल इतना कहा कि कोई भी हमारे वेबसाइट पर परिणाम देख सकता है ।
👉 ये अकेला मामला नहीं है जिस सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी जीत गयी थी, बाद में उसे हारा हुआ घोषित कर दिया गया है
कांग्रेस - RJD के लाख कहने के बाद भी चुनाव आयोग ने Recounting नहीं करवाया ।
👉 चर्चित मुखिया रितु जायसवाल ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को चिठ्ठी लिखा है
चु० आयोग ने अभी तक संतोषजनक जबाब नहीं दिया है कि आखिर 600 बैलेट वोटों की गिनती क्यो नहीं की गई ।
👉 RJD के निवर्तमान विधायक के पुनर्मतगणना के मांग को खारिज कर दिया गया जबकि इनका आरोप गम्भीर है । 12 मतों से तो प्रधानी के चुनाव में हार जीत नहीं होता है -
👉 प्रत्येक चुनावो के तरह ही इस बिहार चुनाव में भी मतदान के समय भी EVM में गड़बड़ी की शिकायत आती रही थी कुछ न्यूज़ पोर्टलों ने इसके विषय में लिखा भी था जिसे आप गूगल सर्च कर द्वारा देख सकते है ।
👉 इसके अलावा ऐसे बहुत सारे सीट थे जहाँ पोस्टल बैलेट की गिनती ही नहीं हुई, कही पहले महागठबंधन को जीत मिल गया था लेकिन फिर उन्हें हारा हुआ घोषित कर दिया गया, NDA के प्रत्याशियों ने बहुत कम अंतराल से जीत दर्ज की और महागठबंधन के माँग करने पर फिर पुनर्मतगणना नहीं किया गया ।
◆ हिलसा में 12 वोट से JDU के प्रेम मुखिया जीत गए.
बारबीघा में 113 वोट से JDU के सुदर्शन कुमार जीत गए ●
भोरे में 462 वोट से JDU के सुनील कुमार जीत गए.
मटिहानी में 333 वोट से LJP के राज कुमार सिंह जीत गए.
👆 इन सभी सीटों पर बिना संतोष जनक जवाब दिए ही महागठबंधन के पुनर्मतगणना के माँग को खारिज कर दिया गया
जबकि आयोग ने लगभग NDA के सभी आपत्तियों को सुना और उसका निवारण किया ।
👉 NDA और महागठबंधन के बीच में केवल 12 हजार 270 वोटों का ही अंतर है ।
0.1 % वोट के अंतर से 15 सीटों का अंतर कैसे हो गया ? क्या ये हमारे चुनावी प्रक्रिया की कमी है ? जो सबसे बड़ी पार्टी को विपक्ष में बैठना पड़ता है .
तो क्या इसीलिए बड़े पैमाने पर पोस्टल बैलेट को रद्द किया गया है ?
लंदन से पढ़ाई करने वाली The Plurals Party
कि अध्यक्षा पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी गम्भीर आरोप लगााये है
लेकिन चु० आयोग ने किसी भी सवाल / आरोप का संतोषजनक जवाब नहीं दिया है ।
👉 जैसा कि आपको पता है कि #VVPAT को एक साल तक रखने का प्रावधान है लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के VVPAT को 4 महीनों के अंदर ही नष्ट कर दिया गया था और हाँ इस पर मीडिया, न्यायालय सभी ने चुप्पी साधी रही ।
ये जानकारी The Print की पूनम अग्रवाल को एक RTI जवाब में मिला था
हालांकि पूनम अग्रवाल को इस सम्बंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिला है, उन्होंने फिर से RTI डाला है ।
👉 2013 के पहले अनेको बार BJP के बड़े बड़े नेताओं ने EVM पर सवाल उठाए थे - तब कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया अब BJP सरकार कुछ नहीं कर रही है ।
👉 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रक्रिया पर कई गम्भीर सवाल खड़े किए है, सोचिए जब अमेरिका जैसे देश मे चुनाव धांधली हो सकती है तो फिर भारत मे क्यो नहीं ?
वैसे भारत मे भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निर्वाचन रद्द किया जा चुका है ।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम -
NDA - 225
BJP - 74 JDU - 43 HAM - 4 VIP - 4
महागठबंधन - 110
RJD - 75. कांग्रेस - 19 CPI ML - 12
CPI - 2. CPM - 2
अन्य - 8
AIMIM - 5 LJP - 1. BSP - 1. IND - 1
⚡ Subscribe Our YouTube Channel ⚡
Search " Bhartendu Vimal Dubey " on Google for more.
No comments:
Post a Comment