■ सविंधान में लिखा है कि विधायक गण मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे लेकिन यहाँ तो पार्टी के दो चार नेता ( कांग्रेस - सोनिया , राहुल , गुलाम नबी आजाद / भाजपा - अमित शाह और मोदी ) मिल कर सब तय करते है और फिर उसे विधायकों पर लाद देते है और तो और चुनाव खर्च निकालने के लालच में विधायक गण भी कुछ नही बोलते है । क्या यह संविधान का मजाक नही है ?
कांग्रेस / BJP करते - करते आम जनता अक्सर अपने ही परेशानियों व मुद्दों को भूल जाती है जबकि राजनीतिक दल अपने स्वार्थ व सत्ता के लिए जनादेश को दरकिनार करते हुए किसी से भी गठबंधन कर लेते है इसीलिए यहाँ आपको राजनीति से परे जनता से जुड़े विषयो पर पढ़ने को मिलेगा - लोकतंत्र का ज़िंदा पहरुदार
Thursday, 24 October 2019
त्रिशंकु विधानसभा या त्रिशंकु लोकसभा !!
● त्रिशंकु विधानसभा या त्रिशंकु लोकसभा के स्थिति में सत्ता ऐसे लोगो ( पार्टी ) की कठपुतली बन जाती है जिसे वास्तव में जनता ने नकार दिया हो ।
◆ त्रिशंकु सदन का अर्थ होता है कि किसी भी विशेष पार्टी को पूर्ण बहुमत नही मिला है , ऐसी स्थिति में सरकार का गठन दो या अधिक पार्टीयों या निर्दलीय सदस्यों के सहयोग से होता है
और ऐसे सदस्य मंत्री पद की मांग करते है
और अयोग्य व नकारा हुआ व्यक्ति मंत्री बन जाता है ।
● प्रायः गठबंधन की सरकारे अपना कार्यकाल पूरा नही कर पाती है ।
◆ कई बार त्रिशंकु सदन के स्थिति में फिर से चुनाव कराने की नौबत आ जाती है ।
- #BVD26
◆ त्रिशंकु सदन का अर्थ होता है कि किसी भी विशेष पार्टी को पूर्ण बहुमत नही मिला है , ऐसी स्थिति में सरकार का गठन दो या अधिक पार्टीयों या निर्दलीय सदस्यों के सहयोग से होता है
और ऐसे सदस्य मंत्री पद की मांग करते है
और अयोग्य व नकारा हुआ व्यक्ति मंत्री बन जाता है ।
● प्रायः गठबंधन की सरकारे अपना कार्यकाल पूरा नही कर पाती है ।
◆ कई बार त्रिशंकु सदन के स्थिति में फिर से चुनाव कराने की नौबत आ जाती है ।
- #BVD26
Thursday, 17 October 2019
महिला विरोधी त्यौहारों को बंद करना होगा ।
करवा चौथ व्रत जैसे त्यौहार पितृसत्तात्मक समाज के पोषक और प्रतीक है ।
आखिर इस तरह के सभी त्यौहार केवल महिलाओं के लिए क्यो बनाया गया है ??
ज्ञात हो कि मैं यहाँ किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस नही नही पहुँचा रहा हूँ ...
अगर कोई महिला ऐसे व्रतों को अपने मर्जी से करती है तो फिर किसी को आपत्ति नही है
लेकिन अक्सर देखने मे आता है कि तमाम महिलाओं को जबरन ऐसे व्रतों को रखना पड़ता है ।
#BVD26
आखिर इस तरह के सभी त्यौहार केवल महिलाओं के लिए क्यो बनाया गया है ??
ज्ञात हो कि मैं यहाँ किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस नही नही पहुँचा रहा हूँ ...
अगर कोई महिला ऐसे व्रतों को अपने मर्जी से करती है तो फिर किसी को आपत्ति नही है
लेकिन अक्सर देखने मे आता है कि तमाम महिलाओं को जबरन ऐसे व्रतों को रखना पड़ता है ।
#BVD26
महिलाओं को तुक्ष्य क्यो समझा जाता है ?
👉 अभी भी समाज मे महिलाओं को बहुत ही हीन भावना से देखा जाता है , क्या केवल इसीलिए की महिलाओं के पास बच्चे-दानी ( गर्भाशय ) है और पुरुषों के पास नही ?
👉 समाज मे आपको बहुत सारे ऐसे रीति रिवाज दिख जाएंगे जो महिला विरोधी है ।
क्या महिला विरोधी या कहे तो पुरुष प्रधानता वाले व्रत / रीति रिवाजों को बंद नही किया जाना चाहिए ?
👉 संसार के शाषक वर्ग में भी पुरुषों की ही प्रधानता है ।
अमेरिका जैसे देश मे आज तक कोई भी महिला राष्ट्रपति नही बना है 😱
👉 अभी भी लोग पुरुषों के चाहत में अनेक सन्तान पैदा करते है जिसका सीधा मतलब है कि महिलाओं / लड़कियों को हीन समझा जाता है ।
🤔 सब चाहते है गाय लड़की पैदा करे और इंसान लड़का , क्या केवल इसीलिए की गाय के लड़कियों अर्थात बछिया से स्वार्थ सिद्ध होता है और मनुष्य के लड़कों से ??
👉 मैंने तो यहाँ तक देखा है कि लड़कियों को संतान में भी गिनती नही किया जाता है 🤷♂️
👉 और तो और एक महिला खुद चाहती है कि उसके पुत्रो को उसके पुत्रियों से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो । 😱
#BVD26
👉 समाज मे आपको बहुत सारे ऐसे रीति रिवाज दिख जाएंगे जो महिला विरोधी है ।
क्या महिला विरोधी या कहे तो पुरुष प्रधानता वाले व्रत / रीति रिवाजों को बंद नही किया जाना चाहिए ?
👉 संसार के शाषक वर्ग में भी पुरुषों की ही प्रधानता है ।
अमेरिका जैसे देश मे आज तक कोई भी महिला राष्ट्रपति नही बना है 😱
👉 अभी भी लोग पुरुषों के चाहत में अनेक सन्तान पैदा करते है जिसका सीधा मतलब है कि महिलाओं / लड़कियों को हीन समझा जाता है ।
🤔 सब चाहते है गाय लड़की पैदा करे और इंसान लड़का , क्या केवल इसीलिए की गाय के लड़कियों अर्थात बछिया से स्वार्थ सिद्ध होता है और मनुष्य के लड़कों से ??
👉 मैंने तो यहाँ तक देखा है कि लड़कियों को संतान में भी गिनती नही किया जाता है 🤷♂️
👉 और तो और एक महिला खुद चाहती है कि उसके पुत्रो को उसके पुत्रियों से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो । 😱
#BVD26